teensexonline.com
Monday, September 30, 2024
No menu items!
HomeLifestyleपरफ्यूम खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

परफ्यूम खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

घर से बाहर निकलने से पहले हम परफ्यूम या डियो लगाते हैं. इस लगाने से फ्रेश महसूस करते हैं और पसीने की बदबू भी नहीं आती है. हर कोई चाहता है कि परफ्यूम की खूशबू लंबे समय टिके रहें. इसलिए ज्यादातर लोग शरीर से ज्यादा कपड़ों पर परफ्यूम लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं परफ्यूम को खरीदने का सही तरीका.

जह हम अपने लिए कुछ चुनते हैं तो अधिक ध्यान और ईमानदारी की अवश्यकता होती है. खासतौर पर परफ्यूम खरीदते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है. दरअसल परफ्यूम खरीदते समय बहुत ज्यादा कंफ्यूजन होता है जिससे हम सब गुजरते हैं. इसके सुंगध से लेकर पसंदीदा फॉर्मूलेशन के बारे में ध्यान देने की जरूरत होती है. अगर आप पहली बार परफ्यूम खरीद रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लाएं हैं.

पर्याप्त रिसर्च करें

किसी भी परफ्यूम को खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें और उसके फ्रूट्स और फ्रेगनेंस के बारे में अच्छे से जानकारी लें. वो परफ्यूम खरीदें जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस करें. इस दौरान आप दूसरे प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानकारी लें. हर परफ्यूम की अपनी अलग खूशबू होती है. इसलिए इस बात का खास खयाल रखें. आप इसके बारे में इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं.

सैंपल परफ्यूम ट्राई करें

आप सीधा परफ्यूम खरीदने से पहले अपनी कलाई पर सैंपल परफ्यूम लगाकर चेक कर लें. कुछ फ्रेगनेंस को ट्राई करें और अपने लिए सही परफ्यूम चुनें.

स्किन टाइप के हिसाब से खरीदें

किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट या परफ्यूम को खरीदने से पहले अपनी त्वचा के बारे में जानकारी होनी चाहिए. अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव हैं तो स्ट्रांग फ्रेगनेंस परफ्यूम का इस्तेमाल न करें. वरना आपको सिरदर्द की समस्या हो सकती हैं. हर किसी को अपने स्किन टाइप के हिसाब से परफ्यूम खरीदें.

परफ्यूम लगाने का सही तरीक

आपको पता होना चाहिए कि शरीर के किस हिस्से में परफ्यूम लगाने से लंबे समय तक टिक रहता है. आप परफ्यूम को कलाई पर लगाई की बजाय अंडर आर्म्स और कान के पीछे लगाना चाहिए. इन जगहों पर शरीर के अन्य हिस्से से ज्यादा टेंपरेचर होता है. इसके अलावा आप चाहे तो नाभि के पास भी लगा सकते हैं. ये शरीर का ऐसा हिस्सा है जहां से हीट निकलती है. इसलिए परफ्यूम लंबे समय तक टिका रहता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments