teensexonline.com
Monday, September 30, 2024
No menu items!
HomeLifestyleलाइफ पार्टनर के साथ अपनी बॉन्डिंग को बेहतर करने के लिए उससे...

लाइफ पार्टनर के साथ अपनी बॉन्डिंग को बेहतर करने के लिए उससे जरूर कहें ये 6 बातें

आपने अक्सर देखा होगा कि जब किसी की शादी होती है तो कुछ समय तक दोनों के बीच रिश्ता काफी अच्छा चलता है, लेकिन फिर मन भरने लगता है. इसकी वजह है कि समय के साथ कई बार पार्टनर से उम्मीदें बढ़ जाती हैं, गलतफहमियां हो जाती हैं, कम्यूनिकेशन के अभाव में झगड़े होने लगते हैं यानी छोटी छोटी गलतियां आपके रिश्ते को कमजोर करने की वजह बन जाती हैं. लेकिन याद रखिए अपने रिश्ते को कैसा बनाकर रखना है, ये आप दोनों पर ही निर्भर करता है. अगर आप चाहें तो ताउम्र अपने रिश्ते को ताजा बनाकर रख सकते हैं या फिर खुद ही रिश्ते को खराब भी कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जो आपकी पार्टनर के साथ आपसी बॉन्डिंग को बेहतर करने में मददगार साबित हो सकते हैं.

1. कई बार लोग एक दूसरे को डॉमिनेट करने लगते हैं. वे एक दूसरे से आदेश देने के लहजे में बात करते हैं. ये तरीका हमेशा आपके रिश्ते को कमजोर बनाता है. रिश्ता चाहे कितना ही पुराना क्यों न हो, हमेशा प्रेम और शिष्टाचार के साथ आपस में बात करें. यदि कोई काम कहना है तो प्लीज कहकर संबोधित करें.

2. आप और आपका पार्टनर दोनों के दूसरे के लिए जीवन में काफी कुछ करते हैं, लेकिन अक्सर हम उन चीजों को कुछ समझते नहीं और इसे उसका फर्ज बताकर द​रकिनार कर देते हैं. लेकिन अगर आप इन चीजों को महसूस करके अपने पार्टनर को उसकी की हुई चीजों के लिए थैंक यू बोलते हैं तो इससे उसे काफी अच्छा फील होता है और आपकी बॉन्डिंग भी बेहतर होती है, साथ ही पार्टनर का समर्पण भी और ज्यादा बढ़ जाता है.

3. किसी भी रिश्ते में थोड़े बहुत झगड़े भी होते ही हैं, लेकिन आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि आपका रिश्ता उन झगड़ों से कहीं बड़ा है. अगर आपसे गलती हुई है तो माफी मांगने में शर्म नहीं करनी चाहिए.

4. अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं और आपका पार्टनर काफी डैशिंग लग रहा है तो उसे कॉम्प्लिीमेंट जरूर दें. आपका एक कॉम्प्लिीमेंट बहुत बड़ा कमाल कर सकता है. ऐसे में उसका कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है और आपका पार्टनर काफी अच्छा फील करता है.

5. जब भी प्यार जताने का समय आए तो जरूर जताएं. ये उम्मीद न करें कि आपका पार्टनर आपके प्यार को खुद ही समझ लेगा. इसलिए समय समय पर आई लव यू और आई मिस यू जैसे शब्दों का प्रयोग जरूर करें.

6. यदि आप कोई काम करने जा रहे हैं तो अपने पार्टनर से ​उसके बारे में डिसकस जरूर करें और उनसे सुझाव मांगें. इससे आपको भी कई पॉइंट ​क्लीयर हो जाएंगे और आपके पार्टनर को भी अपनी अहमियत का अहसास होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments