teensexonline.com
Saturday, September 28, 2024
No menu items!
HomeFashionसिल्क की साड़ी नई जैसा रखना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स

सिल्क की साड़ी नई जैसा रखना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स

साड़ी एक ऐसी ड्रेस है जिसे आप किसी भी मौके पर आसानी से पहन सकती हैं. ये किसी भी ड्रेस से ज्यादा खूबसूरत लगती है. मार्केट में कॉटन, ऑर्गेंजा, जॉर्जेट, शिफॉन समेत अलग- अलग फेब्रिक और डिजाइन की साड़ी मिलती है. आज भी किसी पार्टी या फंक्शन में सिल्क की साड़ी का फैशन बना हुआ है. आम महिलाओं से लेकर सेलेब्स तक इंवेट में सिल्क की साड़ी पहने नजर आते हैं. इन साड़ी में जरी और हैंड वर्क किया जाता है जो अन्य मैटिरिल से ज्यादा डेलिकट होता है. ऐसे में इनको खास रख- रखाव की जरूरत होती है.

हर कोई महंगी साड़ी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखता है कि उसकी शाइन लंबे समय तक जस की तस बनी रही. वहीं, सिल्क की साड़ियों को ज्यादा रख रखाव की जरूरत होती है. वरना जल्दी खराब हो जाती है. ऐसे में सिल्क की साड़ी और सूट को लंबे समय तक वैसी की वैसी रखने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.

सिल्क की साड़ी को इस तरह धोएं

हम अक्सर महंगी साड़ी को ड्राई क्लीनिंग में धोने के लिए देते हैं. लेकिन कई बार समय की कमी की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अगर आप सिल्क की साड़ी को घर पर धो रही हैं तो इसमें सर्फ की जगह शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे धाग -धब्बों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी और साथ ही शाइन भी बकरार रहती है. इसके अलावा आप आधा बाल्टी पानी में एक चम्मच नमक और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पानी में 30 मिनट के लिए भिगो को कर रख दें और बाद में साफ पानी से निचोड़ लें.

ड्रायर का इस्तेमाल न करें

साड़ी को प्राकृतिक रूप से सुखाने की कोशिश करें. क्योंकि सिल्क साड़ी को कभी भी ज्यादा रगड़कर धोया और निचोड़ा नहीं जाता है. ऐसे करने से सिल्क की साड़ियों की चमक कम हो जाती है.

हमेशा कवर में रखें

कभी भी सिल्क की साड़ी को हैंगर में नहीं रखना चाहिए. आप सिल्क की साड़ी को सूती के कपड़े में कवर करके रखें ताकि इसकी चमक वैसी की वैसी ही बनी रहें. हालांकि इन दिनों मार्केट में कई साड़ी कवर्स मौजूद हैं. साड़ी को पैक करने के लिए इन कर्वस का इस्तेमाल कर सकती हैं.

इस तरह हटाएं बदबू

कई बार पड़ों को लंबे समय तक बाहर रखने से बदबू आने लगती है. ऐसे में साड़ी की बदूब को हटाने के लिए धूप में रखना चाहिए. लेकिन ज्यादा देर तर धूप में रखने से इसकी चमक जा सकती है. सिल्क की साड़ी को कभी भी लकड़ी या लोहे के हैंगर में नहीं लटकाना चाहिए. इससे साड़ी में दाग लग सकता है. आप साड़ी को हैंगर में टांगने के लिए फाइबर या प्लास्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments