teensexonline.com
Tuesday, October 1, 2024
No menu items!
HomeFashionबालों में कलर लंबे समय तक रखना है बरकरार, तो ये तरीके...

बालों में कलर लंबे समय तक रखना है बरकरार, तो ये तरीके आएंगे काम

हमारे चेहरे की सुंदरता को निखारने में बालों का अहम रोल होता है. यही वजह है कि लोग खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए बालों पर कई तरीके के प्रयोग करते रहते हैं. आजकल बालों में कलर और हाईलाइट का फैशन है. बालों को कलर कराने में अच्छे खासे रुपए खर्च होते हैं.

खासी रकम खर्च करने के बाद अगर बालों का रंग जल्दी फेड हो जाए, तो आपके लुक पर भी असर पड़ता है और आपके पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं. इसलिए अगर आपने बालों में कलर करवाया है तो आपको खास सावधानियां बरतनी पड़ेंगी, ताकि आपका कलर लंबे समय तक बालों में टिका रहे.

कलर को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए ये टिप्स फॉलो करें

72 घंटे तक शेंपू का इस्तेमाल न करें

हेयर कलर करने के बाद दो से तीन दिन तक बालों में शेंपू करने से परहेज करें. शेंपू करने से कलर हल्का हो जाता है. इसलिए कलर कराने के बाद कम से कम 72 घंटे तक बालों को शैम्पू न करें. इसके अलावा आगे भी इस बात का खयाल रखें कि बालों में हफ्ते में दो बार से ज्यादा शेंपू न करें.

प्रोटीन मास्क लगाएं

कलर में केमिकल होता है, इसलिए यदि कलर करवाने के बाद बालों की ठीक से देखभाल न की जाए तो बालों की चमक फीकी पड़ जाती है. बालों की देखरेख करने के लिए प्रोटीन मास्क काफी कारगर होता है. इसके लिए हफ्ते में एक बार शैम्पू करने से पहले एक घंटे के लिए हेयर मास्क जरूर लगाएं. इससे आपके बालों में जान आ जाती है.

गर्म पानी का इस्तेमाल न करें

बालों को सामान्य पानी से धोएं. गर्म पानी के इस्तेमाल से बालों की नमी चली जाती है, साथ ही कलर भी जल्दी उतरता है. ऐसे में बाल रफ होने लगते हैं. इसलिए बालों को गर्म पानी से धोने की गलती न करें.

सल्फेट फ्री शेंपू यूज करें

ज्यादातर शेंपू सल्फेट वाले होते हैं, इसलिए कलर कराने के बाद आप सल्फेट फ्री प्रोफेशनल शेंपू ही इस्तेमाल करें. इससे आपका हेयर कलर जल्दी फेड नहीं होगा.

हीटिंग टूल्स के ज्यादा इस्तेमाल से बचें

हीटिंग टूल्स आपके बालों को स्टाइलिश लुक जरूर देते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से आपके बाल बहुत खराब हो जाते हैं. ये आपके बालों की नमी छीनकर उन्हें रूखा बना देते हैं. इसलिए इनके प्रयोग से बचें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments