teensexonline.com
Wednesday, October 2, 2024
No menu items!
HomeLifestyleHealthपुरुषों को चेस्ट वैक्सिंग करते समय इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

पुरुषों को चेस्ट वैक्सिंग करते समय इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए पुरुषों को भी कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. देखा जाए तो बदलते फैशन ट्रेंड (Fashion trends) के चलते पुरुषों को भी क्लीन चेस्ट की सलाह दी जाती है और इसके लिए वैक्स करना ही बेस्ट रहता है. हालांकि, वैक्स के जरिए चेस्ट से बाल हटाने के लिए ज्यादातर पुरुष सैलून (Saloon) का ही रुख करते हैं. ऐसा माना जाता है कि अधिकतर लोगों को वैक्सिंग (Waxing) के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में पता नहीं होता. अगर वे घर पर ट्राई भी करते हैं तो स्किन में रैशेज या लालपन आ जाता है. एक कारण और है जिसकी वजह से कई पुरुष घर पर वैक्स करने से बचते हैं.

पुरुषों के बाल मोटे आते हैं और इन्हें रिमूव करने में काफी दर्द होता है और इस कंडीशन में वे सैलून जाना ही बेहतर समझते हैं. हालांकि, कई ऐसे सिंपल टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर घर पर आसानी से चेस्ट की वैक्सिंग की जा सकती है. जानें उन टिप्स के बारे में.

बालों की लंबाई के हिसाब से

बालों की लंबाई को ध्यान में रखकर ही वैक्सिंग करनी चाहिए. अगर आपके बाद मोटे और छोट हैं तो उन पर वैक्स करने में दिक्कत हो सकती है. इस वजह से ज्यादा दर्द हो सकता है. ऐसे में बालों की लंबाई करीब 1 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

टेस्ट है जरूरी

किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले उसको टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए. इनमें इस्तेमाल होने वाले केमिकल स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए अप्लाई करने से पहले टेस्ट जरूर करें. हालांकि कभी-कभी डायरेक्ट इसे यूज करने से स्किन पर लालपन आ सकता है या वह जल सकती है.

स्किन को करें साफ

स्किन पर वैक्स को अप्लाई करने से पहले उसे साफ करना न भूलें. इसके लिए या तो आप स्किन को गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं या फिर नहाना भी एक बेस्ट ऑप्शन है. ऐसा करने से स्किन पर मौजूद मिट्टी हट जाएगी और वैक्सिंग भी अच्छे से हो सकेगी.

पाउडर

वैक्स लगाने से पहले पाउडर लगाएं, क्योंकि ऐसा करने से स्किन पर रैशेज नहीं होते. पाउडर के अलावा आप एंटीसेप्टिक जेल की भी मदद ले सकते हैं. अगर आपके बाल ज्यादा लंबे हैं, तो उन्हें पहले कैंची से काट लेना भी सही रहता है.

डिस्पोजेबल वैक्स स्ट्रिप्स

घर पर चेस्ट वैक्स करते समय डिस्पोजेबल स्ट्रिप्स ही इस्तेमाल में लें. ध्यान दे आपके बालों की ग्रोथ जिस दिशा में हो उसके विपरित में वैक्स लगाएं और फिर स्ट्रिप लगाकर उन्हें रिमूव करें.

कॉटन के कपड़े पहनें

वैक्स के बाद स्किन ईशू से बचने के लिए कॉटन के कपड़े या ढीले कपड़े पहनना बेस्ट रहता है. दरअसल, टाइट कपड़े पहनने से वह चेस्ट पर रगड़ खाते हैं और ऐसे में लालपन या जलन भी हो सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments