teensexonline.com
Thursday, October 10, 2024
No menu items!
HomeLifestyleRecipesशाम की चाय का मजा डबल कर देगी मुंबई स्पेशल भेल पूरी...

शाम की चाय का मजा डबल कर देगी मुंबई स्पेशल भेल पूरी चाट, नोट करें Recipe

अगर आप अपना वजन कंट्रोल करने के लिए डाइटिंग कर रहे हैं और शाम को लगने वाली हल्की भूख को शांत करने के लिए की चाय के साथ खाने के लिए एक हेल्दी स्नैक्स रेसिपी की तलाश में हैं तो ट्राई करें मुंबई स्पेशल भेलपूरी चाट। भेलपूरी एक झटपट तैयार होने वाला स्नै​क है, जो बेहद कम समय में जल्दी और आसानी से तैयार हो जाता है। तो आइए बिना देर किए जानते हैं कैसे बनाई जाती हैं मुंबई स्पेशल भेलपूरी चाट।

भेलपूरी चाट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- 
-मुरमुरा/ लइया
-पापड़ी
-मूंगफली के दाने (भुने हुए और सिके हुए)
-खीरा (बारीक कटा हुआ)
-आलू (उबला हुआ और बारीक कटा हुआ)
-टमाटर (बीज निकालकर, बारीक कटा हुआ)
-बारीक वाले बेसन सेव
-हरे धनिये की चटनी
-मीठी चटनी
-चाट मसाला
-हरी मिर्च (बारीक कटी)
-हरा धनिया (बारीक कटा)

भेलपूरी चाट बनाने की विधि – 
भेलपूरी चाट बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े प्याले में 4 चमचे मुरमुरे लेकर इसमें 2 से 3 छोटी चम्मच खीरे, 2 से 3 छोटी चम्मच आलू, 2 से 3 छोटी चम्मच टमाटर और 3 छोटी चम्मच मूंगफली के दाने ले लीजिए। इनमें 3 से 4 पापड़ी तोड़कर डालने के बाद इसके ऊपर 4 छोटे चम्मच बारीक सेव, जरा सी हरी मिर्च और आधा छोटी चम्मच चाट मसाला डाल दें। अब, इनके ऊपर 1 चम्मच हरे धनिये की चटनी और 2 चम्मच मीठी चटनी डालकर सभी सामग्री को अच्छी तरीके से मिक्स कर लें। आपकी भेलपूरी चाट बनकर तैयार है, इसे शाम के समय चाय के साथ सर्व कीजिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments