Friday, January 10, 2025
No menu items!
HomeBollywoodदीपिका पादुकोण अनन्या पांडे से छीनने जा रही हैं उनका बॉयफ्रेंड, अगली...

दीपिका पादुकोण अनन्या पांडे से छीनने जा रही हैं उनका बॉयफ्रेंड, अगली फिल्म के रोल का हुआ खुलासा

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  इस बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस हैं. उनकी एक के बाद एक कई फिल्में लाइन अप हैं. वो एक फिल्म डायरेक्टर शकुन बत्रा (Shakun Batra) की कर रही हैं. जिसके टाइटल का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है.

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे(Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. छोटा मोटा पैचवर्क रह गया है, जिसे जल्दी ही पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है.

दीपिका बनी हैं फिटनेस कोच

इस फिल्म में दीपिका एक फिटनेस कोच का रोल निभाएंगी. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने उनके रोल का खुलासा करते हुए बताया है कि ये एक कॉम्प्लेक्स लव स्टोरी है. जिसमें रिश्तों के उलझन की कहानी बताने की कोशिश की जाएगी. दीपिका पादुकोण के हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) हैं. जिनका 29 अप्रैल को जन्मदिन भी है. सिद्धांत इससे पहले दीपिका के पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म गली बॉय में भी नजर आए थे. उनकी एक्टिंग की तारीफों के बाद जल्दी ही उन्हें दीपिका के साथ फिल्म करने का मौका मिल गया.

अनन्या के बॉयफ्रेंड से अफेयर

अनन्या पांडे इस फिल्म में दीपिका की छोटी बहन का किरदार निभा रही हैं. उनके बॉयफ्रेंड का रोल धैर्य कारवा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दीपिका का दिल फिल्म में धैर्य पर आ जाता है और उनका अफेयर दीपिका के साथ शुरू हो जाता है. धैर्य को करण जौहर ने अपनी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से लॉन्च भी किया है.

शकुन बत्रा इस तरह की कहानियां कहने के मास्टर हैं. वो पहली बार दो बहनों के बीच इस तरह के रिश्तों पर ये फिल्म बना रहे हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनकी सीरीज आई है. जो ओशो की सेकेट्री रहीं मां शीला के जीवन की स्टोरी है.

गोवा में हुई थी शूटिंग

शकुन बत्रा की इस फिल्म की शूटिंग गोवा में हुई थी. ये वो ही वक्त था जब दीपिका पादुकोण को ड्रग्स (Drugs Case) के आरोप में एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. दीपिका भागी-भागी गोवा से मुंबई आई थीं. जहां उनसे एनसीबी (NCB) ने पूछताछ की और उनका फोन भी जब्त कर लिया था.

नहीं पड़ा इमेज पर फर्क

दीपिका का नाम इतने बड़े केस में आने के बाद भी उनके करियर पर इसका कोई खास असर नहीं हुआ. उनके पास फिल्मों का अंबार लगा है. बल्कि कई फिल्में तो उन्हें छोड़नी पड़ रही है. दीपिका को इसके बाद एक जीन्स कंपनी ने अपना ग्लोबल ब्रांड एंबैसडर भी बनाया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments