teensexonline.com
Sunday, September 29, 2024
No menu items!
HomeFashionNatural Dyes For Fabric : घर पर सब्जी और फूलों से बने...

Natural Dyes For Fabric : घर पर सब्जी और फूलों से बने नेचुरल डाई से रंगे कपड़े

हमारे पास कुछ ऐसे कपड़े होते हैं जिन्हें एक समय पर डाई करने की जरूरत होती. ऐसा अक्सर तब होता है जब किसी कपड़े का रंग फीका पड़ जाता है. लोग अक्सर इसके लिए कैमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप कपड़ों को रंगने के लिए कोई प्राकृतिक तरीका ढूंढ रहे हैं. तो आइए जानें आप सब्जी और फूलों से नेचुरल डाई कैसे बना सकते हैं.

चुकंदर से डाई कैसे करें- चुकंदर से डाई करने के लिए लगभग 8 से 9 चुकंदर लें. इसे छीलें और छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इसे पानी में डालें. इस पानी को लगभग एक घंटे तक उबालें. अब इस पानी में उस कपड़े को डालें जिसे आप डाई करना चाहते हैं. इसे कपड़े को लगभग 1 घंटे तक इसमें रहने दें. इसके बाद इस कपड़े को निकालकर इसे सुखाएं. ऐसे से हो जाएगा आपका कपड़ा डाई.

हल्दी से डाई कैसे करें- हल्दी से डाई करने के लिए आपको पानी और हल्दी की जरूरत होगी. इसके लिए हल्दी को पानी में डालें. इसे एक घंटे के लिए उबालें. अब इस पानी को एक बर्तन में डालें. इसमें वो कपड़ा डाल दें जो आप डाई करना चाहती हैं. इस कपड़े को सोक होने तक इस पानी में एक घंटे के लिए छोड़ दें. अब इस कपड़े को सूखा दें. ऐसे हो जाएगा हल्दी से डाई.

बैंगनी गोभी से डाई कैसे करें- इसके लिए आपको लाल पत्तागोभी की जरूरत होगी. इस गोभी को बारीक काट लें. इसके बाद गोभी को पानी में डालें. इस पानी को एक घंटे के लिए उबलने रख दें. इसके बाद इस पानी को एक बर्तन में डालें. इस पानी में एक कपड़ा डालें और एक घंटे के लिए सोक होने के लिए रख दें. इसके बाद कपड़े को पानी से निकलकर सूखा दें.

गुलाब के फूल से डाई कैसे करें- इसके लिए आपको गुलाब के फूल की पंखुड़ियां, पानी और विनेगर की जरूरत होगी. सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियां में उचित मात्रा में पानी में मिलाएं. इसके बाद इस पानी को एक घंटे के लिए उबलने रख दें. फिर एक बर्तन में विनेगर डालें. इसमें कपड़े को रख दें जो आप डाई करना चाहते हैं. अब गुलाब की पंखुड़ियां वाला पानी इसमें डालें. और मिक्स करें. इसे एक घंटे के लिए सोक होने दें. इससे कपड़े पर अच्छे से रंग चढ़ जाएगा और साइन करेगा.

ब्लैकबेरी से डाई कैसे करें- इससे डाई कपड़े को डाई करने के लिए आपको कांटे वाला चम्मच, पानी और ब्लैकबेरी की जरूरत होगी. सबसे पहले फॉर्क से ब्लैकबेरी को अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद एक बर्तन में पानी को उबाल लें. इस पानी में मैश किए हुए ब्लैकबेरी अच्छे से मिक्स कर लें. इसे एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद इसमें कपड़े को डालें और एक घंटे के लिए सोक होने के लिए रख दें. एक घंटे बाद इसे सूखा दें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments