teensexonline.com
Sunday, September 29, 2024
No menu items!
HomeLifestyleजापानी महिलाएं इस नुस्खे को अपनाकर हमेशा दिखती हैं जवान, जानें खूबसूरती...

जापानी महिलाएं इस नुस्खे को अपनाकर हमेशा दिखती हैं जवान, जानें खूबसूरती का राज

आप ने देखा होगा कि जापानी महिलाएं अपनी जिंदगी के अधिकतर समय जवान दिखती हैं. उनके चेहरे पर झुर्रियां, दाग-धब्बे, ढीली त्वचा आदि काफी देर से आती हैं. दरअसल, उनकी इस सुंदरता के पीछे एक जापानी नुस्खा (Japanese Beauty Secret) है. जो उनकी त्वचा को बढ़ती उम्र में भी जवान रखने में मदद करता है. यह नुस्खा आप भी अपने घर पर अपना सकती हैं. आइए जानते हैं कि जापानी महिलाओं के इस नुस्खे (Japanese Face Mask) को कैसे अपनाएं.

जापानी महिलाओं का एंटी एजिंग फेस मास्क (Japanese Anti Aging Face Mask)
सामग्री

  • 2 चम्मच चावल का आटा
  • 3-4 अंगूर
  • 1-2 बूंद विटामिन-ई ऑयल

 

कैसे बनाएं जापानी एंटी-एजिंग फेस मास्क (How to make Japanese Anti-Aging Mask)

  1. सबसे पहले अंगूर का छिल्का उतारे बिना उसे ब्लेंड कर लीजिए.
  2. इसके बाद इसमें चावल का आटा मिलाकर पेस्ट जैसा बना लीजिए.
  3. अब आप इसमें विटामिन-ई ऑयल डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

कैसे इस्तेमाल करें एंटी-एजिंग फेस मास्क (How to Use Japanese Anti Aging Face Mask)

  1. आप अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लीजिए.
  2. आप किसी स्क्रब की मदद से चेहरे को एक्सफोलिएट कर लेंगी, तो बेहतर होगा.
  3. अब यह मिक्सचर पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 15 मिनट लगा रहने दें.
  4. 15 मिनट के बीच जब भी यह मिक्सचर चेहरे पर सूखने लगे, तो आप दोबारा नया मिक्सचर लगा सकती हैं.
  5. 15 मिनट बाद चेहरा धो लीजिए और फेस क्रीम लगाइए.

 

चावल और अंगूर से बने एंटी-एजिंग फेस मास्क के फायदे (Benefits of Rice and Grapes Face Mask)

  • चावल में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो झुर्रियां, मुंहासे, दाग-धब्बे हटाकर चेहरे को ग्लो करने में मदद करता है.
  • अंगूर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सन डैमेज से बचाता है और त्वचा में कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है. जिससे त्वचा दमकने लगती है.
  • विटामिन ई आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और दाग-धब्बे घटाता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments