teensexonline.com
Saturday, October 5, 2024
No menu items!
HomeLifestyleऑपरेशन के दौरान हमेशा हरे या नीले रंग के ही कपड़े क्यों...

ऑपरेशन के दौरान हमेशा हरे या नीले रंग के ही कपड़े क्यों पहनते हैं डॉक्टर, सच्चाई जान चौंक जाएंगे आप

हम सभी किसी न किसी वजह से एक बार तो अस्पताल (Hospital) जरूर ही गए होंगे. अस्पताल में आपने डॉक्टरों (Doctor), नर्स (Nurse) और वार्ड बॉय (Ward Boy) को अकसर सफेद रंग के कोट (White Coat) में ही देखा होगा. लेकिन जब यही डॉक्टर्स और नर्स जब किसी मरीज का ऑपरेशन (Operation) करने के लिए जाते हैं तो वे हरे (Green) या नीले (Blue) रंग के कपड़े पहन लेते हैं. आपने अस्पताल में कई डॉक्टरों को हरे या नीले रंग के कपड़ों में देखा भी होगा. लेकिन, ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय हमेशा हरे और नीले रंग के कपड़े ही क्यों पहनते हैं? वे दूसरे रंग जैसे लाल, पीला, काला या किसी अन्य रंग के कपड़े क्यों नहीं पहनते? आज हम आपको इस सवाल का पूरा और विस्तृत जवाब देंगे.

ऑपरेशन के दौरान लंबे समय तक देखना पड़ता है खून का लाल रंग
ऑपरेशन थिएटर में हरे और नीले रंग के कपड़े पहनने के पीछे बहुत बड़ी वजह है. इसके साथ ही इसके पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण भी है, जिसकी वजह से किसी मरीज के ऑपरेशन या सर्जरी के दौरान डॉक्टर और नर्स हरे या नीले रंग के ही कपड़े पहनते हैं. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को काफी देर तक खून देखना पड़ता है. कई बार तो डॉक्टरों को एक-एक सर्जरी करने में कई घंटे भी लग जाते हैं. ऐसे में उनकी आंखें लगातार लंबे समय तक सिर्फ लाल रंग के खून को ही देखती रहती हैं. लंबे समय तक लाल रंग को देखने की वजह से इंसान की आंखों पर काफी जोर पड़ता है. ऐसे में डॉक्टर ऑपरेशन या सर्जरी पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं. ऐसे में वे एक ऑपरेशन के दौरान उनकी नजरें लाल रंग के अलावा हरे या नीले रंग के कपड़ों पर भी जाती रहती है, जो उन्हें काफी सुकून देती है.

लाल रंग के चुभन को दूर कर आंखों को सुकून देता है हरा और नीला रंग
कई लोगों के मन में इस तरह के भी सवाल उठते हैं कि यदि ऑपरेशन के दौरान हरे या नीले रंग के कपड़ों के बजाए सफेद रंग के कपड़े क्यों नहीं पहने जाते. इसके पीछे भी एक वजह है कि ऑपरेशन के दौरान सफेद रंग के कपड़े नहीं पहने जाते. हालांकि, पहले के समय सर्जरी के दौरान भी डॉक्टर सफेद रंग के ही कपड़े पहनते थे. लेकिन साल 1914 में एक जाने-माने सीनियर डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान सफेद के बजाए हरे रंग के कपड़े पहने थे. जिसके बाद से ही ये प्रचलन में आ गया. देर तक लाल रंग को देखने के बाद जब हमारी नजरें सफेद रंग पर पड़ती है तो वह भी आंखों में चुभने लगता है और हमें सफेद रंग के साथ-साथ और भी कई रंग नजर आने लगते हैं. ऐसे में डॉक्टर ऑपरेशन पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं. यही वजह है कि डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान हरे या नीले रंग के ही कपड़े पहनते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments