Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
HomeEntertainmentअगर आपको घूमना फिरना पसंद है तो सुरक्षित रहकर किन बातों का...

अगर आपको घूमना फिरना पसंद है तो सुरक्षित रहकर किन बातों का ध्यान रखे

घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता लेकिन अभी जब कोरोना के तीसरी लहर की आने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं ऐसे में अपने इस शौक को फिलहाल संभाल कर रखना होगा। या फिर अगर आप घूमने जा रहे हैं तो सरकार द्वारा जारी की गए कोरोना गाइडलाइंस को सीरीयसली फॉलो करें तभी आप खुद को सेफ रखते हुए एंजॉय भी कर पाएंगे।घूमने की प्लानिंग उस लोगों के साथ ही बनाएं जो अभी दो से तीन महीने में कोरोना का शिकार नहीं हुए हैं।जिस भी जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हैं अगर पॉसिबल हो तो वहां खुद की गाड़ी से जाएं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कम से कम इस्तेमाल करें।

हर एक राज्य में एंट्री करने के लिए कुछ नियम और शर्तें बनाई गई हैं। उनके बारे में जान लें और उसकी पूरी तैयारी कर लें क्योंकि जरा सी लापरवाही में पूरा प्लान खराब हो सकता है।खुद के साथ दूसरों को भी सेफ रखने के लिए मास्क लगाना बिल्कुल भी न अवॉयड करें।ऐसी जगहों की प्लानिंग बनाएं जो अनएक्सप्लोर हैं मतलब वहां भीड़ के आने की संभावना न के बराबर हो। इससे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आप सुकून वाली जगह घूम पाएंगे।

बेशक घूमने के दौरान हर बार हाथ धोना पॉसिबल नहीं होगा ऐसे में अपने साथ हैंड सैनिटाइज़र जरूर कैरी करें।अपने साथ बच्चों के भी हाथ साफ करें, उन्हें भी मास्क पहनाए रखें। घूमने के दौरान ऐसी जगहों पर खाना भी अवॉयड करें जहां साफ-सफाई की कमी नजर आ रही हो। मॉनसून के दौरान टॉयफाइड की प्रॉब्लम भी बहुत जल्दी हो जाती है।घूम-फिर कर वापस अपने कमरे में आने के बाद नहाएं जरूर।इन सब चीज़ों का ध्यान रखेंगे तो डेफिनेटली आप घूमने के दौरान और वापस आने के बाद भी सेफ रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments