कचौड़ी खाना हर किसी को लगभग पसंद होता है, इसमें भी अगर बात राज कचौड़ी की हो तो कहने ही क्या. राज कचौड़ी को हर आयु के लोग हमेशा ही खाना पसंद करते हैं. अक्सर जब हम कहीं बाहर खाने जाते हैं और बहुत सारे आप्शन होते हैं तो हम राज कचौड़ी को ही चुनते हैं, क्योंकि ये सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है. ये हेल्थ को भी खास नुकसान नहीं पहुंचाती हैं और स्वाद में भी काफी लाजवाव होती है,
राजकचौड़ी को देश के लगभग हर एक हिस्से में पसंद किया जाता है. यही कारण है कि ये फूड लिस्ट में आगे आ रही है. लेकिन कई बार ऐसा होता है राज कचौड़ी खाने का मन होता है और हम घर पर होते हैं बाहर जाने के मन नहीं होता हैं, तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर कैसे आसानी से राज कचौड़ी को बना सकते हैं. आइए जानते हैं राज कचौड़ी बनाने की रेसिपी.
राज कचौड़ी बनाने की सामग्री (Ingredients for making Raj Kachori)
1-300 ग्राम मोठ अंकुरित
2-4 उबले हुए आलू
3-250 ग्राम मैदा
3-100 ग्राम बेसन
4-तलने के लिए तेल
5-नमक
6-आधी चम्मच मिर्च
7-एक चम्मच गरम मसाला
8-500 ग्राम दही
9-आधा कप इमली की चटनी
10-आधा कप हरी चटनी
11-एक कप अनार के दाने
12-एक कप बीकानेरी भुजिया
12-2 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया.
राज कचौड़ी बनाने की विधि (How to make Raj Kachori)
इसके बाद हम एक कढ़ाही लेंगे और फिर उसमें तेल गर्म करेंगे और पूरियों को करारा तल लेंगे. इसके बाद मोठ को भी हम उबालकर उसमें नमक, मिर्च, गरम मसाला, डालकर उबालेंगे. इसके बाद फिर हम आलू मिलाएं और कचौड़ी में इस मिश्रण को भर देंगे. इसके बाद दही में स्वाद के हिसाब से नमक मिलाएंगे. इस तरह से तैयार है आपकी राज कचौड़ी. इसके बाद इसका स्वाद बढ़ाने के लिए इसके बीच में और ऊपर मीठी और हरी चटनी डालें. इस आसान विधि से आप कभी भी घर पर मजेदार राज कचौड़ी तैयार कर सकती हैं.