Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeLifestyleTravelअगर आप मनाली की यात्रा पर जा रहे है तो इसके बजाए...

अगर आप मनाली की यात्रा पर जा रहे है तो इसके बजाए जाएं कसोल

जी नहीं, हमारा इरादा आपको किसी जगह जाने से रोकना नहीं है,मनिकरण से आप गाड़ी किराए पर लें और घुमावदार रास्तों से होते हुए तोश की ओर जाएं. रास्ते में इतने ख़तरनाक मोड़ हैं कि हर घुमाव के बाद कलेजा मुंह में आ जाता है. तोश हिमाचल प्रदेश के सबसे ख़ूबसूरत गांवों में एक है. मशहूर खीर गंगा ट्रेक पर जाने का बेस कैंप तोश ही है. यहां से दिनभर के तरोताज़ा कर देनेवाले ट्रेक के दौरान राह में आप गर्म पानी के कई झरने देखेंगे.जहां अब तक घुमक्कड़ों की फ़ौज नहीं पहुंची है. अगली बार छुट्टियों में उन जगहों का रुख़ करें, जो धीरे-धीरे पर्यटन के नक्शे पर अपनी जगह बना रही हैं और सुखद आश्चर्य के लिए तैयार रहें ऐसा ही एक गांव है रसोल. यहां प्रकृतिप्रेमियों की भीड़ जमा रहती है. कसोल से 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद आप पहुंचते हैं मनिकरण, जो अपने गर्म पानी के झरनों के लिए जाना जाता है. यहां एक गुरुद्वारा भी है, जहां हर वर्ष हज़ारों सिख धर्मावलंबी आते हैं.

यहां इज़राइली सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां तक कि कसोल में साइनबोर्ड्स भी आपको हिब्रू में दिखेंगे. बैक्पैकर्स की अनाधिकारिक राजधानी के नाम से ख्याति पाने की सबसे अहम् वजह यह है कि कसोल में आपको बड़ी आसानी से चरस मिल जाता है. यहां से मलाना गांव महज़ एक दिन की पैदल यात्रा से पहुंचा जा सकता है.हम तो बस सैलानियों के बीच मशहूर और भीड़ से भरी जगहों के उतने ही शानदार विकल्प बता रहे हैं,यदि आप मनाली में नवविवाहित जोड़ों की रोमैंटिक भीड़ से बचना चाहते हों तो भारत की हनीमून राजधानी से एक घंटा पहले ही बस से उतर जाएं और वहां से कसोल का रास्ता नापेंयह छोटी-सी ख़ूबसूरत जगह पार्वती घाटी में स्थित है. पगडंडियों पर पैदल चलते हुए आसपास के ख़ूबसूरत गांवों तक पहुंचा जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments