यदि आप अकेले ट्रिप प्लैन कर रही हैं, तो जाहिर है ट्रिप की पूरी तैयारी आपके कंधों पर ही होगी. क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यदि आपको समझ नहीं आ रहा है तो इस उलझन के बीच आपकी ट्रिप कैंसल न हो जाए, इसके लिए हम कुछ सोलो ट्रैवलर्स और एक्स्पर्ट्स की मदद से आपको अपना सुरक्षित सोलो ट्रिप प्लैन करने और उसका पूरा-पूरा लुत्फ़ उठाने का तरीक़ा बता रहे हैं.लद्दाख की सोलो ट्रिप कर चुकीं जसकीरत कौर, फ़ैशन और ट्रैवल ब्लॉगर हैं. अपने दोस्तों की राह देखते-देखते आख़िरकार उन्होंने अकेले ही लद्दाख घूमने का प्लैन बना लिया था. वे नहीं चाहती थीं कि उनके प्लैन पर ‘यह प्लैन भी कैंसल होगा’ का लेबल लगे. इसलिए उन्होंने एक ट्रैवल एजेंसी से बुकिंग करा ली और निकल पड़ीं लद्दाख की ख़ूबसूरती देखने.वे अपने पहले सफल सोलो ट्रिप के बारे में बताती हैं,”लद्दाख जैसी जगहों पर जाने के लिए आपको थोड़ी अलग तरह की तैयारी करनी पड़ती है.
सर्दी के कपड़े, अतिरिक्त मोजे, लिप बाम, फ़ेस कवर और ग्लव्स (धूप से बचने के लिए) जैसी चीज़ें बहुत ज़रूरी होती हैं. सुदूर इलाक़ों में जा रही हों, अतिरिक्त पेट्रोल लेकर चलें, ताकि किसी तरह की दिक़्क़त न हो. रोड ट्रिप पर जा रही हों, तो कार या बाइक के बारे में इतनी जानकारी ज़रूर रखें कि छोटी-मोटी दिक़्क़त को ख़ुद ही ठीक कर सकें. ऊंचाईवाली जगहों पर आपकी नाक से ख़ून निकल सकता है और आपकी तबीयत भी बिगड़ सकती है.दिल्ली की ब्लॉगर ज्योति चाहर, द मुआ की संस्थापक कहती हैं,”ट्रिप के दौरान पीरियड होने पर पैड की दिक़्क़त का सामना न करना पड़े, इसके लिए ज़रूरी है