Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBollywoodअजय देवगन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, एक्टर बोले- अभी...

अजय देवगन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, एक्टर बोले- अभी तो वॉर्मअप कर रहा हूं…

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) को हिंदी सिनेमा में आज 30 साल पूरे हो गए हैं. एक्टर ने इसका श्रेय फिल्मों के लिए उनका जुनून और खुद को आगे बढ़ाने की जिद को दिया है. अजय देवगन पिछले 30 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. आज भी उनका चार्म वैसा ही है.

52 वर्षीय एक्टर ने 22 नवंबर 1991 को फिल्म ‘फूल और कांटे’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. इस रोमांटिक एक्शन फिल्म को कुकू कोहली ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में उनका इंट्रोडक्शन दो मोटरसाइल के बीच में खड़े होकर हुआ था. इस स्टंट को को उनके दिवंगत पिता और वेटरन एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने कोरियाग्राफ और डिजाइन किया था.

अजय देवगन बोले- अभी तो वॉर्मअप कर रहा हूं

अजय देवगन ने कहा, अभी तो वार्मअप कर रहा हूं और 30 -40 साल तक आगे जाने का इरादा रखता हूं. उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में तीन दशक तक सर्वाइव करने के लिए कड़ी मेहनत, धैर्य, सौभाग्य और आशीर्वाद की सबसे ज्यादा जरूरत होती हैं. उन्होंने आगे कहा, जो बेहतर होगा वहीं यहा रह सकता है और इसके लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिट रखना बहुत जरूरी है और एक ब्रेक मिलने की तलाश करनी होगी.

एक एक्टर के रूप में जिगर, विजयपथ, प्यार तो होना ही था, हम दिल दे चुके समन, ओमकारा, गोलमाल, सिंघम, रेड जैसी कई फिल्में हैं. एक्टर ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. साथ ही उन्होंने एक्शन, रोमांस से लेकर कॉमेडी तक हर चीज को ट्राई किया है. अजय ने कहा, फिल्मों के प्रति उनका पैशन हर पल उन्हें आगे बढ़ने में मदद करता है.

उन्होंने कहा सिनेमा में मौजूद हर चीज उन्हें पसंद है. इसमें टेक्नोलॉजी से लेकर इमोशन तक हर एक चीज है. सिनेमा हर दिन आगे बढ़ा रहा है और इसके लिए मेरी भूख कम नहीं होती है. जब उनसे पूछा गया कि उनके करियर की 100 फिल्में से कौन सी बेहतर हैं. एक्टर ने कहा इसका जवाब देना मुश्किल हैं. लेकिन ‘फूल और कांटे’ और ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ मेरे करियर की महत्वपूर्ण फिल्म है. अजय ने कहा ‘फूल और कांटे’ से मैंने अपने करियर की शुरुआत की और ‘तानजी’ 100वीं फिल्म है. इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए मैंने कई गलतियां भी कई हैं.

एक्टर ने 2008 में ‘यू मी और हम’ से निर्माता के रूप में काम किया इस फिल्म में अलजाइमर के मरीज की कहानी को दिखाया गया था. इसके बाद अजय ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म शिवाय को पहली बार डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में उनकी पत्नी काजोल अपोजिट रोल में थी. इस फिल्म में पिता और बेटी की इमोशनल कहानी को दिखाया गया था. एक्टर ‘मेडे’ को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और मेगास्टार अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. डायरेक्शन के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा मेरे लिए फिल्म को बनाने के पीछे मतलब होना चाहिए, पॉपकॉर्न खाने के लिए फिल्म बनना नहीं हैं. हालांकि मैं उन्ही चीजों पर काम करना पसंद करता हूं जिसकी कहानी का कोई मतलब हो. वहीं, वर्क फ्रंट की बाते करें तो अजय देवगन मैदान, थैंक गॉड, गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर में नजर आने वाले हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments