Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
HomeLifestyleअपने पार्टनर से कभी शेयर न करें ये 3 बातें, आपके रिश्ते...

अपने पार्टनर से कभी शेयर न करें ये 3 बातें, आपके रिश्ते में आ सकती है खटास !

शादी का रिश्ता मजबूत करने के लिए दो लोगों के बीच प्यार, भरोसा और ईमानदारी होने के साथ दोस्त की तरह अच्छी बॉन्डिंग होना बहुत जरूरी है. दोस्ती के नजरिए से व्यक्ति हर बात को बेहतर तरीके से समझ सकता है. लेकिन ज्यादातर मामलों में पति-पत्नी दोस्त नहीं बन पाते. वो बस सामाजिक दायरों में बंधकर रह जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने सुखद वैवाहिक जीवन को बनाए रखना चाहते हैं तो अपने मन के कुछ राज अपने पार्टनर से शेयर कभी न करें.

एक बार पति या पत्नी के ​रूप में आपसे जुड़ने के बाद आपका पार्टनर चाहकर भी आपकी उन बातों को समझ नहीं पाएगा. अगर आपने ऐसी गलती कर दी तो आपके वर्तमान जीवन पर उसका सीधा असर पड़ेगा और आपके खुशहाल रिश्ते में खटास आ सकती है. यहां जानिए कि किन बातों को पार्टनर से कभी शेयर नहीं करना चाहिए.

1. अगर शादी से पहले आपका कोई पास्ट रहा है तो इस बारे में आप अपने पार्टनर को कभी न बताएं. जो था, वो आपका अतीत था और अब जो आपके पास है, वो आपका वर्तमान है जो आगे चलकर आपका भविष्य बनेगा. इस बात को हमेशा मन में याद रखें और हर दिन अपने वर्तमान रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करें. याद रखिए कि पति-पत्नी के बीच भरोसा और ईमानदारी होना बहुत जरूरी है. लेकिन जिस जगह आपकी ईमानदारी आपके पार्टनर को ठेस पहुंचाए, उस जगह बात को टाल जाना ही बेहतर होता है. अगर शादी से पहले आपने अपने पार्टनर को अपने पास्ट के बारे में कुछ बताया है तो शादी होने के बाद कभी उसका जिक्र न करें. जिक्र आने पर आप खुद बात को खत्म कर दें.

2. शादी के बाद लड़की के जीवन में खासकर बहुत चुनौतियां आती हैं. उसे किसी दूसरे घर में जाकर सामन्जस्य बैठाना होता है. ऐसे में कई बार उसकी अपने इन-लाॅज से नहीं बन पाती. लेकिन कभी भी अपने पति के सामने उसके माता पिता की बुराई नहीं करनी चाहिए. आप अगर उन्हें मन से पसंद नहीं भी करती हैं, तो भी अपनी भावना को पार्टनर के सामने जाहिर न करें. याद रखें कि वो आपके पार्टनर के माता पिता हैं और वो उनके बारे में ज्यादा नहीं सुन पाएगा. इससे आपका आपसी बॉन्ड ही खराब होगा.

3. अगर आप अपने एक्स के टच में हैं, तो इस बात को कभी पार्टनर के साथ शेयर न करें. आप बेशक अपने एक्स के साथ अब दोस्ती का रिश्ता रखते हों, लेकिन आपका पार्टनर आपकी इस भावना को कभी नहीं समझेगा और आपको गलत ठहराएगा. अपने शादीशुदा जीवन को बेहतर करने के लिए सबसे अच्छा तो यही है कि आप अपने एक्स से कोई​ रिश्ता ही न रखें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments