Saturday, January 11, 2025
No menu items!
HomeFashionअपने फेस शेप के हिसाब से चुनें हेयरकट, जानिए आपके लिए कौन...

अपने फेस शेप के हिसाब से चुनें हेयरकट, जानिए आपके लिए कौन सा बेस्ट है !

चेहरे को खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाने के लिए अच्छा हेयरकट बहुत जरूरी होता है. लेकिन हर हेयरकट आपके ​चेहरे पर सूट करे, ये जरूरी नहीं होता क्योंकि सबके चेहरे का शेप अलग अलग होता है. कई बार दूसरों को देखकर गर्ल्स हेयरकट ले लेती हैं, लेकिन वो उनके चेहरे पर फिट नहीं बैठता.

इसलिए आपको इस बात की जानकारी होनी बहुत जरूरी है कि किस शेप के फेस पर कौन सा हेयरकट जंचता है. यहां जानिए फेस शेप के हिसाब से हेयरकट चुनने के तरीके, फिर राउंड, ओवल और स्क्वेयर, इनमें से आपका चेहरे जिस आकार का भी हो, आप आसानी से परफेक्ट हेयरकट का चुनाव कर सकती हैं.

राउंड फेस शेप

गोल चेहरे पर बहुत लंबे बाल या बहुत छोटे बाल अच्छे नहीं लगते. इससे चेहरा बल्की नजर आ सकता है. ऐसे में लॉन्ग बॉब कट, क्वीन हेयरकट, बॉब ग्रेजुएशन हेयरकट और स्टेप हेयरकट में से कोई भी लिया जा सकता है. इससे आपका चेहरा थोड़ा सा लंबा नजर आएगा. इसके अलावा लेयर या पिरामिड शेप लिया जा सकता है. आप वेव्स सा कर्ली हेयर भी रख सकती हैं. लेकिन बालों की लंबाई कंधे तक ही रखिए. इससे आपके चिकबोन्स उभरे हुए नजर आएंगे.

ओवल फेस शेप

अगर आपका चेहरा ओवल शेप का है जिसे हम सामान्य भाषा में अंडाकार कहते हैं, तो आपको फेदर हेयर कट, पॉइंट लेयर्स हेयरकट, मल्टी-लेयर्ड हेयरकट और लॉन्ग लेयर हेयर कट ट्राई करना चाहिए. वेव्स या लेयर में बाल कटवाना आपके लिए परफेक्ट होगा. ऐसे लोगों पर स्ट्रेट बाल बहुत सूट नहीं करते. हालांकि आप घुंघराले बाल रख सकती हैं. वो काफी जचेंगे. श्रद्धा कपूर, कृति सेनन और नर्गिस फाखरी के फेस शेप ओवल है. आप उन्हें देखकर अपने फेस शेप का आकार जान सकती हैं.

स्क्वेयर फेस शेप

ज्यादातर लोगों का चेहरा गोल या अंडाकार होता है. इसके मुकाबले स्क्वेयर फेस शेप बहुत कम देखने को मिलता है. लेकिन अगर आप स्क्वेयर फेस शेप को समझना चाहती हैं, तो करीना कपूर या जैकलिन फर्नांडिस का फेस देखकर आइडिया ले सकती हैं. ऐसे फेस के लिए बॉब क्लासिक हेयरकट, A लाइन लॉन्ग बॉब हेयर कट, फुल फ्रिंज हेयरकट और पिक्सी हेयरकट लिए जा सकते हैं. स्क्वेयर फेस पर स्ट्रेट बाल काफी जंचते हैं, लेकिन इनकी लंबाई कंधे के आसपास ही रखें. इसके साथ ही फोरहेड तक फ्लेक्स रखने से आपके माथे की चौड़ाई कम होगी.

हार्ट फेस शेप

ये एक ऐसा फेस शेप है, जो बहुत कम देखने को मिलता है. लेकिन ये ऐसा आकार है, जिस पर कोई भी हेयरकट लिया जा सकता है. हार्ट फेस शेप पर लंबे, स्ट्रेट, कर्ली और छोटे सभी तरह के बाल जंचते हैं. ऐसे में स्ट्रेट बालों के लिए मल्टी लेयर स्टाइल और कर्ली बालों के लिए वल लेयर हेयरकट परफेक्ट लगेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments