Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeFashionअपने बालों को हेल्दी और खूबसूरत दिखाने के लिए अपनाएं ये स्टेप...

अपने बालों को हेल्दी और खूबसूरत दिखाने के लिए अपनाएं ये स्टेप बाई स्टेप घरेलू उपाय

बालों की देखभाल एक ऐसी चीज है जो हर एक के लिए बहुत ही व्यक्तिगत होती है और हर लड़की का अपने बालों को निखारने का अपना अलग तरीका होता है. सैलून में जाना और स्पा ट्रीटमेंट लेना हमेशा एक इलाज के तौर पर होता है, अपनी जड़ों में वापस जाना और अपने हेयरकेयर रूटीन का ज्यादातर फायदा उठाने के लिए पुराने घरेलू उपचारों को फिर से देखना हमेशा मजेदार होता है.

आंवला पाउडर एक ऐसा इनग्रेडिएंट है जो आपके बालों के लिए बहुत ही ज्यादा चमत्कारिक है और इसे अपने हेयरकेयर रूटीन में शामिल करने का एक बेहद शानदार तरीका है.

आंवला में कई तरह के गुण मौजूद होते हैं जो आपके बालों को बेहतर तरीके से नरिश करते हैं और उन्हें मजबूत और शाइनी बनाते हैं. साथ ही साथ आपके बालों को घना और मजबूत करने की क्षमता भी आंवला के अंदर होती है. ये आयुर्वेद में भी काम आता है और इसके अलावा अगर आप इसका सेवन करते हैं तो ये आपकी सेहत के लिहाज से भी बहुत ही अच्छा माना जाता है. आज हम आपके बालों के लिए आंवला से किए जाने वाले उपाय बताने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं-

आप सभी को इनकी जरूरत है : (आपके बालों की लंबाई के आधार पर ये अलग हो सकते हैं)

2 चम्मच आंवला पाउडर

2 चम्मच एलोवेरा जेल

5 बड़े चम्मच नारियल का तेल

कैसे करें :

1. सबसे पहले एक बाउल में आंवला पाउडर और एलोवेरा जेल मिलाएं.

2. अब, धीरे-धीरे नारियल का तेल डालें और किसी भी गांठ से बचने के लिए इन्हें मिलाते रहें. सुनिश्चित करें कि आप नारियल का तेल एक बार में एक बड़ा चम्मच ही डालें.

3. एक बार जब आपको एक चिकना, बहने वाला पेस्ट मिल जाए, तो अपने स्कैल्प और लंबाई के आधार पर मास्क लगाना शुरू करें. अगर आपको लगता है कि पेस्ट सूख रहा है, तो मिक्सचर में नारियल का तेल मिलाते रहें.

4. इसे 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर से धो लें.

फायदा :

आंवला पाउडर एक सदियों पुराना भारतीय उपाय है जिसका इस्तेमाल महिलाएं अपने बालों को मुलायम और स्वस्थ रखने के लिए करती हैं. ये आपके बालों को झड़ने से रोकने के लिए जड़ों को भी मजबूत करता है. दूसरी ओर, नारियल का तेल बालों और स्कैल्प दोनों को पोषण और मॉइस्चराइज करता है. हेयर मास्क को गोल करते हुए, हमारे पास एलोवेरा जेल है जो स्कैल्प को स्वस्थ और खुश रखते हुए डैंड्रफ को दूर रखता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments