28 अगस्त को ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) और एक पैडलर अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था. अभिनेता अरमान कोहली को उनके आवास पर छापे के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हिरासत में लिया था. गिरफ्तारी से पहले घंटो अरमान के घर छापेमारी चली थी, जिसमें उनके खिलाफ चीजें भी मिली थी.
एक्टर की गिरफ्तारी के एक दिन बाद टेलीविजन अभिनेता गौरव दीक्षित को केंद्रीय ड्रग रोधी एजेंसी ने हिरासत में ले लिया था. अब पिंकविला से बातचीत में महाराष्ट्र और गोवा एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो विदेशी हैं.
क्या है समीर वानखेड़े का कहना
रिपोर्ट के अनुसार समीर वानखेड़े के मुताबिक एक व्यक्ति अरमान कोहली को कोकीन सप्लाई करता था, जबकि दूसरा एमडी ड्रग सप्लाई करता था. उन्होंने आगे बताया है कि एक अन्य नाइजीरियाई, जो फिल्मों में बॉडीगार्ड के रूप में काम करता है, और कई फिल्मी सितारों के बॉडीगार्ड के रूप में भी काम कर चुका है, उसको भी पकड़ा गया है.
इनके अलावा, हमने अरमान के समूह के दो और लोगों को पकड़ा है. फिलहाल इस पर जांच चल रही है. अरमान के मामले में अगली सुनवाई 1 सितंबर को होनी है. यानी आज साफ होगा कि अरमान कुछ दिन और हिरासत में रहेंगे या फिर उनको बेल मिल जाएगी.
बता दें कि अरमान को एनसीबी ने ड्रग्स रखने के आरोप में संबंधित नियमों के तहत गिरफ़्तार कर किया गया था. उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध रूप से फाइनेंसिंग और आरोपियों को संरक्षण देने के भी आरोप हैं.
जानिएकौन हैं अरमान कोहली
आपको बता दें कि अरमान भले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह फिर भी काफी फेमस हैं. अरमान बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक राजकुमार कोहली के बेटे हैं . एक्टर ने साल 1992 में आई फिल्म विरोधी से अपने करियर की शुरुआत की थी. अरमान की ये फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई थी.
इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन किसी में खास सफलता हासिल नहीं हुई थी.अरमान फिल्मों के बाद तब फिर से चर्चा में आए थे जब वह बिग बॉस में पहुंचे थे.अरमान शो में काजोल की बहन तनीषा के करीब हो गए थे. दोनों के रिलेशनशिप ख़ूब चर्चाएं हुई थीं.