Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeLifestyleHealthआइए जाने इलायची खाने के फायदे

आइए जाने इलायची खाने के फायदे

खुशबू से भरपूर इलायची दो प्रकार की होती हैं छोटी और बड़ी इलायची। इलायची को दवाओं से लेकर व्यंजन का स्वाद बढ़ाने और खुशबूदार माउथ फ्रेशनर जैसे उत्पादों में भी काम में लिया जाता है।

इलायची का सेवन आमतौर पर मुखशुद्धि (Mouth fresher) के लिए अथवा मसाले के रूप में किया जाता है। यह दो प्रकार की आती है- हरी या छोटी इलायची तथा बड़ी इलायची। बड़ी इलायची व्यंजनों को लजीज बनाने के लिए एक मसाले के रूप में प्रयुक्त होती है, वहीं हरी इलायची मिठाइयों की खुशबू बढ़ाती है।

मेहमानों की आवभगत में भी इलायची का इस्तेमाल होता है। लेकिन इसकी महत्ता केवल यहीं तक सीमित नहीं है। यह औषधीय गुणों की खान है। संस्कृत में इसे एला कहा जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments