कोरियाई कंपनी किया मोटर्स ने अपनी ईको फ्रेंडली स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) कार किया नीरो ( 2022 Kia Niro) का टीजर इमेज जारी किया है. कोरियन कंपनी इस शानदार कार को कोरिया के सोल में आयोजित होने वाले ऑटो शो में पेश किया जा सकता है. कंपनी ने यह टीजर अमेरिकी के लॉस ऐंजिलिस में चल रहे ऑटो शो (LA Auto Show 2021) के दौरान जारी किया है. फर्स्ट जेनरेशन के Niro के एक लाइनअप में केवल हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) जैसे इको-फ्रैंडली मॉडल शामिल हैं, नए नीरो को भी इको-फ्रैंडली के रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ की ये नई एसयूवी अगली साल सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आ सकती है. मोटर्स (Kia Motors) द्वारा जारी किए गए टीजर इमेज के मुताबिक, 2022 Kia Niro बेहद ही आकर्षक लुक में नजर आ रही है. इसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं. दमदार फीचर्स से लैस इस कार को युवाओं को टार्गेट करने के लिए बनाया गया है. लंबे समय से किआ नीरो चर्चा में है और इंडियन मार्केट में भी इसे लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से बताया है कि कार के एक्सटीरियर को ईवी ‘हबानीरो’ कॉन्सेप्ट कार की तरह बनाया गया है, जिसको 2019 में रिवील किया गया था.
इंटीरियर को लेकर किआ ने कहा कि नई 2022 Kia Niro एक हॉरिजोन्टल और डॉइगोनल कॉम्बिनेशन के शेप में आएगा. डैशबोर्ड और डोर ट्रिम का लेआउट भी काफी अलग है. एकदम यूनिक है, जो इस कार को अधिक एडवांस बनाते हैं. हम विभिन्न इको-फ्रैंडली मैटेरियल और न्यू कलर्स के साथ इस कार को पेश करके ग्राहकों को एक अलग अनुभव प्रदान करना चाह रहे हैं.
किआ मोटर्स इस महीने 25 नवंबर को सोल मोबिलिटी शो में नीरो को लॉन्च करने जा रही हैं. हालांकि अभी तक किआ ने अपनी इस कार के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है.
Kia ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश किया था, जिसका नाम EV9 कार है. यह कार मिडसाइत थ्री रो एसयूवी कार है, जो लो पॉली बॉडी के संग आता है. यह कार E-GMP प्लेटफॉर्म आधारित कार है और बैटरी को फ्लोर पर सेट किया गया है. ऑटोमेकर का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक व्हीकल एक बार फुल चार्ज होने पर 482KM की रेंज दे सकती है. इसमें कई अच्छे फीचर्स मौजूद हैं.