Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeLifestyleआज है गरीबों की मसीहा Mother Teresa की बर्थ एनिवर्सरी, जानें उनके...

आज है गरीबों की मसीहा Mother Teresa की बर्थ एनिवर्सरी, जानें उनके 10 इंस्पायरिंग कोट्स

Mother Teresa Birth Anniversary : नोबल पुरस्कार विजेता (Noble laureate) मदर टेरेसा (Mother Teresa) को गरीबों के मसीहा के रुप में जाना जाता है, उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी गरीबों और बीमार लोगों की सेवा करने में लगा दी। उनके जीवन का मकसद गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम करना और ऐसा बीमार लोगों की देखभाल करना, जिन्हें कोई देखना नहीं चाहता था। आज मदर टेरेसा की 111वीं जयंती है, उनके जयंती पर हम उनके कुछ इंस्पायरिंग कोट्स (Inspiring Quotes) के बारे में बताने जा रहे हैं।

मदर टेरेसा ने 18 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

जानकारी के मुताबिक, मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को मैसेडोनिया के स्कोप्जे में हुआ था। उनका असली नाम आन्येज़े गोंजा बोयाजियू था। जब वह 18 साल की थीं, तो उन्होंने गरीबों की सेवा करने के लिए अपना घर छोड़ दिया था, उन्होंने भारत में आकर 24 मई 1931 को एक नन के रूप में अपनी प्रारंभिक प्रतिज्ञा ली।

ये रहें मदर टेरेसा के इंस्पायरिंग कोट्स

1- ”शांति की शुरुआत मुस्कुराहट से ही होती है”

2- ”जब भी हम दूसरों से मिलें मुस्कान के साथ मिलें, यही से ही प्रेम की शुरुआत होती है”

3-”प्रेम ऐसा फल हैं, जो हर मौसम में मिलता है और जिसे आप पा सकते हैं।”

4-”खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं”

5- ”सादगी से जिएं ताकि दूसरे लोग भी जी सकें”

6-”यदि आप 100 लोगों को नहीं खिला सकते तो एक को ही खिलाइए”

7- ”अनुशासन लक्ष्य और उपलब्धि के बीच का पुल है”

8- ”कल जा चुका है, कल आया नहीं है, हमारे पास केवल आज, चलिए शुरुआत करते हैं”

9- ”अगर मन में शांति नहीं है तो इसकी वजह यह है कि हम भूल गए हैं कि हम एक-दूसरे के हैं”

10- ”यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपने कितना दिया, बल्कि ये महत्वपूर्ण है कि देते समय आपने कितने प्रेम से दिया”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments