Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeFashionआपके पास भी हैं ब्राउन लिपस्टिक के बहुत सारे शेड्स? इस तरह...

आपके पास भी हैं ब्राउन लिपस्टिक के बहुत सारे शेड्स? इस तरह करें इस्तेमाल

लड़कियों को लिपस्टिक लगाना बहुत पसंद होता है. कुछ महिलाएं और लड़कियां लिपस्टिक की इतनी शौकीन होती है कि उनके पास एक कलर के कई शेड्स होते हैं. अगर आपको ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद है तो जाहिर है एक कलर में लाइट, मिडयम और डॉर्क टोन के कई शेड्स होंगे.

कई बार एक रंग के अलग-अलग शेड्स देखकर अगर आपको भी गिल्ट होने लगता है तो परेशान मत होइए. हम आपको बता रहे हैं कि ब्राउन लिपस्टिक का आप किस तरह से अलग-अलग चीजों में भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आइए बिना देर किए जानते हैं इन ब्यूटी टिप्स के बारे में.

ब्राउन लिपस्टिक से दें स्मोकी लुक

इन दिनों स्मोकी मेकअप का ट्रेंड काफी पसंद किया जा रहा है. अगर आपके पास ब्राउन कलर का पैलेट नहीं है तो ब्राउन शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको थोड़ी सी लिपस्टिक लेकर आईलिड पर ब्रश की मदद से लगाना है. इसके लिए आप कॉर्नर से शुरू करते हुए लैशलाइन के पास ब्लेंड करें. आप उंगलियों की मदद से भी आंखों के हार्श लाइन पर ब्लेंड कर सकती है.

आईब्रो को फिल करें

आप ब्राउन लिपस्टिक का इस्तेमाल आईब्रो को फिल करने के लिए भी कर सकती हैं. इसके लिए एंगुलर ब्रश पर थोड़ी सी लिपस्टिक लें और आइब्रो को फिल करें. जरूरत से ज्यादा आइब्रो फिल न करें. फिर लैशेज को भी ब्रश करें जिससे आपके आइब्रो को परफेक्ट लुक मिलेगा.

आई लाइनर की तरह करें इस्तेमाल

इन दिनों ब्लू, ग्रीन और अलग- अलग कलर के आईलाइनर को लगाने का ट्रेंड छाया हुआ है. अगर आपको भी कलरफुल आईलाइनर लगाना पसंद है तो लिक्विड ब्राउन लिपस्टिक का इस्तेमाल कर ब्राउन लाइनर लगा सकती हैं. इससे आपको नया लुक भी मिलेगा. आप लाइनर ब्रश की मदद से आइलिड्स पर भी लगा सकती हैं.

ब्राउन लिपस्टिक से लगाएं काजल

अगर आपको ब्राउन कलर का काजल लगाने का मन है लेकिन आपके पास नहीं है, तो ब्राउन लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं. काजल ब्रश की मदद से आंखों के नीचे लगाएं. फिर ब्रश की मदद से ब्लेंड कर लें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments