Friday, January 24, 2025
No menu items!
HomeLifestyleआप भी चाहते हैं सुकून से भरा रिटायरमेंट, बनाएं ये प्लानिंग

आप भी चाहते हैं सुकून से भरा रिटायरमेंट, बनाएं ये प्लानिंग

हम पूरी जिंदगी जमकर काम करते रहते हैं, ये काम इसलिए करते हैं ताकि खुद से जुड़े लोगों और परिवार आदि को एक सुकून भरी जिंदगी दे पाएं. लेकिन काम भी एक इंसान तब तक ही कर सकता है जबकर उसका शरीर साथ दे, एक उम्र पर आकर इंसान को रिटारमेंट काम से लेना ही पड़ता है.

सरकारी नौकरी में 60 या 62 साल पर रिटायर हो जाता है. लेकिन प्राइवेट जॉब में अक्‍सर लोग तब तक काम करते हैं, जब तक उनकी हेल्‍थ उन्‍हें काम करने देती है. ऐसे में सिक्‍योर्ड फ्यूचर के हर किसी को वक्त रहते रिटायरमेंट की प्‍लानिंग करना चाहिए.

अगर सही वक्त पर भविष्य के लिए रिटायमेंट की प्लानिंग की जाती है तो ये बेहद समझदारी भरा कदम होता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि रिटायरमेंट प्लानिंह में लोग सरकारी या निजी कंपनी की स्‍कीम में अंधाधुंध निवेश कर डालते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आपको कैसे प्लानिंग करना चाहिए.

इंप्‍लॉई प्रोविडेंट फंड

इंप्‍लॉई प्रोविडेंट फंड यानि कि ईपीएफ हर किसी के लिए रिटायरमेंट फंड का बेहद ऑप्शन है. आपको बाते दें कि ईपीएफ में सैलरी में से 12 फीसदी जाता है. जबकि इसके ब्याज दर की बात करें तो ये 8.75 फीसदी है. ये रिटयरमेंट सेविंग्स स्कीम है.हालांकि भविष्य आप पर पूरी रिटायरमेंट प्लानिंग नहीं कर सकते हैं.

न्‍यू पेंशन स्‍कीम

न्‍यू पेंशन स्‍कीम यानि की एनपीएस खासतौर पर हर किसी के रिटायरमेंट के लिए ही बनाया गया है. न्यू पेंशन स्कीम में भी टैक्स की बचत हो सकती है.खास बात ये है कि इसमें 6 अलग अलग रूप में निवेश होता है हालांकि पैसे निवेश करने की किसी प्रकार की सीमा नहीं होती है. बता दें कि इसमें 18 साल से 55 साल की उम्र तक के लोग निवेश कर सकते हैं.

पब्लिक प्राविडेंट फंड

पब्लिक प्राविडेंट फंड यानि कि पीपीएफ भी पैसों को बचाने का एक सेफ तरीका है.पीपीएफ में ना केवल पैसा जमा करने से टैक्‍स बचता है बल्कि इस पर ब्याज भी टैक्‍स फ्री होता है. इसमें रिटर्न पूरी तरह टैक्स फ्री होता है. आपको बता दें कि इसमें बैंक ऑर पोस्ट ऑफिस से पीपीएफ खोल सकते हैं. इससे जमा राशि रिटायमेंट के बाद काम आ सकती है.

इंश्योरेंस

आप भविष्‍य की जरूरतों के लिए आप इंश्योरेंस का सहारा ले सकते हैं. यूलिप, पेंशन प्रोडेक्ट, ट्रेडिशनल पॉलिसी के जरिए आप अपने पैसों को भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं. पेंशन प्लान, रिटायरमेंट प्लान जैसे कई इंश्योरेंस विकल्प चुन सकते हैं.

म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड एक अच्छा निवेश माना जाता है. अगर लंबी अवधि के लिए निवेश करना है तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी कर सकते हैं.इसमें भविष्य के लिए इंसान अपने पैसों को जमा करता है और फिर रिटायरमेंट के बाद इसका फायदा उठा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments