Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
HomeBollywoodइरफान खान ने कहा था- मेरे शरीर में अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हैं,...

इरफान खान ने कहा था- मेरे शरीर में अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हैं, देखते हैं ऊंट किस करवट बैठता है

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की आज गुरुवार को डेथ एनिवर्सरी है. उन्होंने 29 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इरफान अपने हर रोल को रियलिस्टिक टच देने के लिए जाने जाते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो, वे अपने हर रोल को एकदम रियल बना देते थे. इरफान की बातों से ऐसा लगता है कि कैंसर से ग्रस्त होने के बाद उन्हें अपनी मौत का आभास हो गया था. उन्होंने 12 मार्च 2020 को रिलीज अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के ट्रेलर में बहुत ही मार्मिक बातें कहीं हैं. सुनिए उन्हीं के शब्दों में –

‘हलो भाइयों बहनों, नमस्कार मैं इरफान. मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी. खैर, ये फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे लिए बहुत खास है. सच यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं, जितने प्यार से हम लोगों ने बनाया है. लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हुए हैं. उनसे वार्तालाप चल रहा है. देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है. जैसा भी होगा, आपको इतल्ला कर दी जाएगी. कहावत है- ‘इफ लाइफ गिव्स यू लेमन, यू मेक लेमनेड’. बोलने में अच्छा लगता है. पर सच में जब जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है न, तो शिकंजी बनान बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन आपके पास और च्वाइस भी क्या है पॉजिटिव रहने के अलावा. इन हालात में नींबू की शिकंजी बना पाते हैं कि नहीं बना पाते हैं, यह आप पर है. पर हम सबने इस फिल्म को उसी पॉजिटिविटी के साथ बनाया है. पर मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म आपको सिखाएगी, हंसाएगी, रुलाएगी, फिर हंसाएगी शायद. एन्जॉय द ट्रेलर.’

इरफान खान ने टीवी इंडस्ट्री से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उनका पहला टीवी शो ‘श्रीकांत’ था. इसके बाद उन्होंने ‘सारा जहां हमारा’, ‘भारत एक खोज’, ‘चाणक्य’, ‘अंगूरी’, ‘स्पर्श’, ‘चंद्रकांता’, ‘कहकशां’, और ‘बनेगी अपनी बात’ जैसे टीवी शो में अपने अभिनय का जलवा दिखाया. टीवी से ही उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बना ली.इसके बाद इरफान ने फिल्‍म ‘सलाम बाम्‍बे’ में छोटे सा रोल कर बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद भी उन्‍होंने कई फिल्में की, लेकिन उन्‍हें ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबाक्‍स’, ‘मकबूल’, ‘रोग’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, और ‘हिंदी मीडियम’ से जबरदस्त लोकप्रिया मिली.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments