Saturday, November 16, 2024
No menu items!
HomeNewsइलेक्ट्रिक कार को लेकर महिंद्रा की तैयारी, जल्द पेश करेगी 8 EV

इलेक्ट्रिक कार को लेकर महिंद्रा की तैयारी, जल्द पेश करेगी 8 EV

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ईवी के सेगमेंट में तेजी से विस्तार हुआ है. इसके साथ ही कई कंपनियां हैचबैक लेकर एसयूवी तक इस सेगमेंट में लाने जा रही हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में जल्द ही अपनी 8ईवी कार को पेश करेगा. दरअसल, महिंद्रा की eXUV300 SUV का नया नाम XUV400 होगा. महिंद्रा ग्रुप के ऑटो और फार्म सेक्टर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने कहा कि उनकी कंपनी XUV300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को नाम देने के लिए XUV400 मॉनीकर का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि, इस नाम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

बड़ा होगा नई इलेक्ट्रिक SUV का केबिन

eXUV300 SUV के कैबिन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार का केबिन बड़ा होगा. इसमें चार्जिंग पोर्ट को सामने की तरफ दिया गया है. इसमें एक्सटिरीयर की तरह ही इंटीरियर में भी नए बदलाव होने की उम्मीद है. बताते चलें कि कंपनी साल 2027 तक अपने 8 इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी, हालांकि इनके नाम की जानकारी नहीं दी गई है.

eXUV300 SUV गाड़ी में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और कनेक्टेड कार फीचर्स होने के अलावा इस इलेक्ट्रिक SUV को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा, जबकि बाकी फीचर्स ईंधन पर चलने वाली XUV300 के समान होंगे.

कंपनी ने कीमत और ड्राइविंग रेंज का ध्यान रखते हुए बैटरी के दो विकल्प पेश किए हैं. महिंद्रा eXUV300 में महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें 350V का बैटरी पावर दिया गया है, जिसमें बाद में एक अधिक शक्तिशाली 380V वर्जन के शामिल होने की भी उम्मीद है.

यह कार दो बैटरी पैक के साथ आएगी

यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट होगा जिसमें एलजी केम द्वारा विशेष रूप से भारत के लिए बनाई गई बैटरी सेल का इस्तेमाल होगा. हालांकि कीमत के बारे में जानने के लिए इसके ऑफिशियल लॉन्च का इंतजार करना होगा. इसके लोअर वेरिएंट की कीमत नेक्सन EV के बराबर होगी और टॉप वेरिएंट की कीमत MG ZS EV और हुंडई कोना EV के समान हो सकती है.

बताते चलें कि भारत में कई कार ब्रांड अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कार बेच रहे हैं या फिर कुछ ब्रांड बेचने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार वर्तमान में टाटा की मौजूद हैं. इसमें टाटा नेक्सॉन ईवी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

deutsche porno