Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeBollywoodइश्क में डूबे साहिल ने रोमांटिक अंदाज में किया था दीया मिर्जा...

इश्क में डूबे साहिल ने रोमांटिक अंदाज में किया था दीया मिर्जा को प्रपोज, पढ़िए दोनों की ब्रेकअप स्टोरी

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनका अलग होना हर किसी को चौंका जाता था, इसी में शामिल थे दीया मिर्जा और साहिल सांघा. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस एशिया पैसेफिक रह चुकीं दीया मिर्जा (Dia Mirza) अपनी खूबसूरती के कारण फैंस के बीच हमेशा छाई रहती हैं. एक्ट्रेस ने जब फिल्म प्रोड्यूसर साहिल सांघा (Sahil Sangha) से अलग होने का ऐलान किया था, तो हर कोई हैरान गया था.

अक्सर देखा जाता है कि अलग होने के बाद कपल्स एक-दूसरे से बात करना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन दीया और साहिल आज भी बहुत अच्छे दोस्तों में से एक हैं. दोनों ने करीब 11 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था. आज हम आपको इन दोनों की ब्रेकअप स्टोरी से रूबरू करवाएंगे.

दीया और साहिल की पहली मुलाकात

दीया और साहिल की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी. उस वक्त साहिल दीया के घर एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर गए थे. इस छोटी सी मुलाकात के बाद ही दोनों में दोस्ती हुई थी. दोनों एक बार फिर से मुलाकात न्यूयॉर्क में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्शन में टकराए थे. बॉलीवुड शादीज की खबर के अनुसार मैनहट्टन स्थित ब्रुकलेन ब्रिज में घूमते समय साहिल ने दीया को प्रपोज किया था. उन्होंने घुटनों पर बैठकर दीया को प्रपोज कर दिया था.

डेटिंग के बाद की थी शादी

साहिल ने जब दिया को प्रपोज किया तो उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कह दिया था. दरअसल दोनों के दिलों में पहले से ही एक दूसरे के लिए स्पेशल फीलिंग्स थीं. इसके बाद दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2014 शादी कर ली थी. दोनों ने दिल्ली के एक मंदिर में सादगी के साथ शादी की थी.

दोनों का काम

जिस वक्त दीया और साहिल रिलेशनशिप में थे, तब कपल ने मिलकर अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोली थी. आपको बता दें कि इस प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म ‘लव ब्रेकअप जिंदगी’ का निर्माण भी किया था. इस फिल्म को खुद साहिल ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद इस कंपनी ने कुछ और फिल्में बनाई थीं.

तलाक का ऐलान

साहिल और दीया को फैंस हमेशा साथ में देखना पसंद करते थे. दोनों का प्यार भी एक दूसरे की आंखों में साफ दिखता था. इसी बीत साल 2019 के अगस्त में तलाक ले का ऐलान कर दिया. दोनों ने अपने 11 साल पुराने रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ दिया था. आज तक साफ नहीं हुआ है कि दोनों ने आखिर तलाक क्यों लिया था.

अलग होने की घोषणा

दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया था कि और साहिल सहमति से अलग हो रहे हैं. दीया के इस पोस्ट ने जैसे सनसनी मचा दी थी. दीया मिर्जा ने लिखा था कि 11 सालों तक अपनी खुशी और गम बांटने के बाद, आपसी सहमित से हम अलग हो रहे हैं. हम हमेशा एक दूसरे के दोस्त रहेंगे और सम्मान करते रहेगें. उन पलों की आभारी हूं जिनमें हम साथ थे.सभी का धन्यवाद देती हूं उम्मीद है मेरी भावनाओं को सभी समझेंगे.

क्यों लिया था तलाक

दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि साहिल से तलाक लेने के वक्त उनके अंदर हिम्मत कैसे आई थी. दीया ने बताया था कि उनके पैरेंट्स सालों पहले अलग हो गए थे. जब मेरे तलाक की बारी तो सोचा कि जब मैं छोटी उम्र में माता पिता के अलग होने का दर्द सह सकती हूं तो अब कैसे तलाक से उभर नहीं पाऊंगी. ऐसे फैसले लेने के लिए हिम्मत चाहिए होती है.

अब हाल ही में दीया ने वैभव रेखी से शादी कर ली है और कुछ वक्त पहले ही एक बेटे की मां भी बनी हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments