Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeFashionइस तरह बालों को करेंगी स्ट्रेट, तो नहीं सताएगी हेयर डैमेज की...

इस तरह बालों को करेंगी स्ट्रेट, तो नहीं सताएगी हेयर डैमेज की फिक्र

अपने बालों को खूबसूरत दिखाना आज कल का एक ट्रेंड बन गया है. इस ट्रेंड में सबसे ऊपर आता है हेयर स्ट्रेटनर. यही कारण है कि बाजार में अलग अलग तरीके के तमाम हेयर स्‍ट्रेटनर (Hair Straight) मौजूद हैं, जो कर्ली बालों को स्‍ट्रेट करने में लाजवाब होते हैं.कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास हेयर स्ट्रेटनर तो होता है लेकिन आपको इन्‍हें ठीक प्रकार से यूज करना नहीं आता, तो यह आपके बालों को काफी डैमेज भी कर सकते हैं.

इतना ही नहीं कई बार गीले बालों में हेयर स्‍ट्रेटनर का प्रयोग किया जाता है, जिससे बाल जल जाते हैं और सही ढंग से बाल स्ट्रेट भी नहीं हो पाते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि हेयर स्‍ट्रेटनर को कैसे यूज करें कि बालों को नुकसान ना पहुंचे.

हाई क्‍वालिटी का ही खरीदें

अगर आप अपने बालों को स्ट्रेट करना पसंद करती हैं तो हमेशा हाई क्‍वालिटी का ही फ्लैट आयरन ही खरीदें. भले यह आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है, लेकिन अच्छी क्‍वालिटी के स्ट्रेटनर का प्रयोग आपके बालों पर भी सीधा असर डालता है.

स्‍ट्रेटनिंग आयरन की क्‍वालिटी

स्‍ट्रेटनिंग आयरन की क्‍वालिटी का भी खास ध्यान में रखना चाहिए. आपको बता दें कि अगल अलग तापमान के लिये सेरेमिक प्‍लेट्स वाली आयरन लें, इसके साथ ही ऑटो शट-ऑफ भी होना चाहिये, अलग अलग कई हीट सेटिंग होनी चाहिये,इटवेट और लंबे समय तक चलने वाला होना चाहिये.

बालों को इसके लिए करें तैयार

अगर आप बालों पर स्ट्रेटनिंग करने वाले हैं तो इसको यूज करने से पहले बालों को शैंपू से धोएं, फिर उसमें कंडीशनिंग करें और फिर बालों को ब्‍लो ड्राय कर के आयरन करें.

सही तरीके से ब्‍लो ड्राय करें

बालों में एक अच्‍छे हीट प्रोटेक्‍टर का प्रयोग करें इससे बालों पर खराब असर ना पड़े. कभी भी गीले बालों में भी स्‍ट्रेटनिंग नहीं करना चाहिए. ऐसे में पहले बालों को ब्‍लो ड्रायर से सुखाने के बाद ही स्ट्रेट करें. बालों को बीच बीच में ठंडी हवा से भी ब्‍लो ड्राय करें, इससे बालों के जलने का डर नहीं रहता है.

बालों की करें पार्टिंग

अगर आप अपने सारे बालों को स्ट्रेट कर रही हैं तो स्ट्रेट करने से पहले अपने बालों को दो कानों के बीचे से अलग करें. फिर इन दोनों सेक्‍शन के बीच में से दो और भाग करें. इन सभी बालों में क्‍लिप लगा लें जिससे ये एक साथ मिक्‍स ना हों.

सही तरीका क्‍या है

बालों को सीधा करने का सही तरीका है कि बालों के हर सेक्‍शन को एक एक कर के सीधा किया जाए. धीरे धीरे एक एक लट को सीधा किया जाए. बालों को धीमे से स्ट्रेट करें कि ऊपर से नीचे तक स्ट्रेट करें. आयरन को एक ही सेक्‍शन पर बार बार ना घुमाएं. बालों को स्‍ट्रेट करने के बाद उन्‍हें ठंडा होने दें और फिर उनमें डी-फ्रिज सीरम या हेयर क्रीम लगा लें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments