Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeBollywoodएक्टिंग के साथ इन बिजनेस में भी जॉन अब्राहम ने लगाया है...

एक्टिंग के साथ इन बिजनेस में भी जॉन अब्राहम ने लगाया है खूब पैसा, करोड़ों के कारोबार के मालिक हैं एक्टर

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों लगातार अपनी फिल्मों की शूटिंग में लगे हुए हैं. एक्टर शुरुआत से ही इंडस्ट्री के लोगों से दूर रहना और अपने काम से काम रखना पसंद करते हैं. अभिनय के मामले में जॉन किसी से कम नहीं हैं, फिर चाहे वो एक्शन फिल्म हो कॉमेडी फिल्म हो थ्रिलर फिल्म हो जॉन हर फिल्म के हर किरदार में अपने आप को ढाल लेते हैं. जिस वजह से एक्टर को बॉलीवुड में खूब पसंद किया जाता है. फिल्मों के अलावा भी जॉन के कई बड़े बिजनेस हैं जिनमें फूड जॉइंट से लेकर वोडका का ब्रांड भी शामिल है. आज जानते हैं एक्टर की कुल नेट वर्थ कितनी है.

caknowledge डॉट कोम के अनुसार जॉन अब्राहम की नेट वर्थ 34 मिलियन डॉलर के करीब है, जो भारतीय रुपयों में 251 करोड़ के आस पास होती है. जॉन मुंबई में अपने पेंट हाउस में रहते हैं. जहां उनकी कमाई में लगातार बढ़त देखने को मिलती है. जॉन फिल्मों से भी ज्यादा पैसा ब्रांड्स का प्रचार करके कमाते हैं. दान देने में भी जॉन का नंबर सबसे आगे रहता है. उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा विभिन्न चैरिटी कार्यक्रमों और अभियानों में दान किया जाता है. इसके अलावा जॉन बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेता भी हैं.

जॉन की कमाई और बिजनेस

हर महीने जॉन 1 करोड़ 20 लाख रुपए कमाते हैं, जहां पूरे साल में एक्टर 15 करोड़ से ज्यादा रुपए कमा लेते हैं. जॉन के दूसरे बिजनेस की बात करें तो एक्टर के पास एक अपना ‘फैट अब्राहम बर्गर’ के नाम से रेस्टोरेंट नई दिल्ली में है. उनके पास अपनी एक फुटबॉल टीम भी है. जिसका नाम मुंबई एंजेल्स है. जॉन एक वोडका के ब्रांड के भी मालिक हैं उनके वोडका ब्रांड का नाम ‘पीयोर वंडर अब्राहम’ है. इसके अलावा उनके पास एक परफ्यूम का ब्रांड है जिसका नाम ”जॉन अब्राहम सीडक्षण” है.

जॉन का आलीशान घर

जॉन मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान ड्यूप्लेक्स फ्लैट में रहते हैं. जॉन का घर 5,100 sq ft में फैला हुआ है. इस घर में जॉन अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं.

गाड़ियों के शौकीन हैं जॉन

जब कभी गाड़ियों की बात बॉलीवुड में होती है तो जॉन अब्राहम का जिक्र जरूर होता है. आइये जानते हैं जॉन के पास कितनी गाडियां हैं.

कार

लेम्बोर्गिनी गेलार्डो (Lamborghini Gallardo)
ऑडी क्यू3 (Audi Q3)
ऑडी क्यू7 (Audi Q7)

बाइक

यामाहा आर 1 (Yamaha R1 Bike)
यामाहा वीएमएएक्स (Yamaha VMAX)
सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa)

साल 2003 में जॉन ने अपनी फिल्म जिस्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद एक्टर का नाम अपनी को-स्टार बिपाशा बसु से खूब जुड़ा था, लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. जॉन ने साल 2014 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिय रुंचाल से शादी कर ली.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments