Friday, January 10, 2025
No menu items!
HomeFashionऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

पिछले कुछ समय में ऑक्सिडाइज्ड जूलरी (Oxidized Jewelry) का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. इन जूलरी को आप किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं. ये आपको गर्लिश लुक देने के साथ -साथ स्टाइल स्टेटमेंट को भी बढ़ता है. इसलिए मार्केट में ऑक्सिडाइज्ड जैवलरी की डिमांड काफी बढ़ गयी है. आम लड़कियों से लेकर सेलेब्स तक ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के फैन हैं.

ऑक्सिडाइज्ड जूलरी दिखने में ट्रेंडी लगती हैं और आपको विंटेज लुक देती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑक्सीडाइज्ड जूलरी को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. नहीं तो ये आसानी से काले पड़ जाते हैं. हालांकि ऑक्सिडाइज्ड जूलरी में हल्का कालापन होता है. इसमें सिल्वर सल्फाइड होने का कारण कालपन होता है. लेकिन हद से ज्यादा काला या मटमैला दिखने में खराब लगता है. इसलिए ऑक्सीडाइज्ड जूलरी को खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

खराब क्वालिटी से हो सकती है एलर्जी

किसी भी अन्य गहने की तरह ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलर को खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी की जांच करें. इस बात पर ध्यान दें कि जूलरी को बनाने के लिए किस धातु का इस्तेमाल किया गया है. अगर जूलरी की क्वालिटी खराब है तो त्वचा में एलर्जी हो सकती है. इसलिए जूलरी खरीदते समय इसकी वारंटी और गारंटी का ध्यान रखें.

वजन में होगा अंतर

दरअसल सस्ती ऑक्सिडाइडज्ड जूलरी का वजन ज्यादा होता है. वहीं अगर आप इसे किसी अच्छी दुकान से खरीदेंगे तो ये दिखने में हैवी लगती है लेकिन इनका वजन हल्का होता है. इसलिए बेहतर है कि आप सस्ते के चक्कर में न पड़ें और जूलरी खरीदते समय अच्छी क्वालिटी पर खास ध्यान दें. लाइटवेट जैवलरी पहने में अधिक कंफर्टेबल होती है.

भरोसेमंद दुकान से खरीदें

ऑक्सिडाइडज्ड जूलरी खरीदते समय ब्रांड का ध्यान रखें. हालांकि अगर आप ऑनलाइन कोई जूलरी खरीद रहे हैं तो प्रोडक्ट्स के रिव्यू के बारे में अच्छे से पढ़ लें. इसके अलावा प्रोडक्ट खरीदते समय अन्य वेबसाइट भी चेक कर लें ताकि आप अपने बजट के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुनें.

मानसून में रखें खास खयाल

मानसून के समय में ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी बहुत जल्द खराब होती है. इसलिए इन्हें खराब होने से बचाने के लिए एक डिब्बे में कॉटन डालकर अच्छी तरह से रखें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments