Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeFashionऑयली आंखों पर काजल फैलने से रोकने के लिए आजमाएं ये टिप्स,...

ऑयली आंखों पर काजल फैलने से रोकने के लिए आजमाएं ये टिप्स, देर तक टिकेगा मेकअप

मेकअप लगाना हर लड़की को पसंद होता है. इन दिनों आंखों में मेकअप करने का ट्रेंड काफी पाॉपुलर है. ये आपके लुक को सबसे अलग बनाता है. अगर आपने हैवी मेकअप नहीं किया है तो भी आंखों में मस्कारा, लाइनर और काजल की मदद से खुद को बेहतरीन लुक दे सकती हैं. काजल एक ऐसा ही प्रोडक्ट है जो किसी भी मेकअप का बेसिक स्टेप है.

कई बार आपके काजल फैल जाता है, जो आपके लुक को खराब कर देता है. इसे लगाने का तरीका आसान है. लेकिन इसे फैलने से रोकने के लिए कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करना होता है. आई मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आप इन मेकअप ट्रिक्स और ब्यूटी हैक्स का उपयोग कर सकते हैं. आइए जानते हैं काजल को खराब होने से बचाने के लिए किन टिप्स को अपनना चाहिए.

सबसे पहले आंखों के एरिया को साफ करें

हमारे आंखों का प्रभाव पूरे लुक पर पड़ता है इसलिए जरूरी है कि आंखों का मेकअप करने से पहले उस हिस्से को साफ कर लें. आंखों के आसपास की एरिया में तेल जमा होता है. काजल लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन इसे फैलने से रोकना हमारा मक्सद है. आप आंखों का साफ करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको किसी कारण से आंखों के आसपास जलन हो रही है तो बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं.

काजल लगाने से पहले करें ये तैयारी

काजल रोजाना लगाएं जाना वाला मेकअप होता है. लेकिन इसे सही तरीके से लगाना भी बेहद जरूरी है. जिस तरह मेकअप लगाने से पहले त्वचा को तैयार करना होता है उसी तरह आंखों को भी तैयार करना जरूरी है. आंखों पर आई प्राइमर लगाएं. ये आपकी आंखों को अच्छा बेस देगा. साथ ही पिग्मेंटशन को भी छुपाने में भी मदद करता है. आप चाहे तो ऑयल फ्री फांउडेशन या कंसीलर भी लगा सकती हैं.

लूज पाउडर लगाएं

मेकअप रूटीने में लूज पाउडर का इस्तेमाल करना सबसे बेसिक है और ये जरूरी भी है. त्वचा को फ्लॉलेस और स्मूद फिनिश देने के लिए पाउडर लगाएं. ये किसी भी तरह के तेल को सोख लेगा. ताकि काजल लंबे समय तक बना रहेगा.

सही काजल का चुनाव करें

मार्केट में अलग- अलग तरह के काजल मिलते हैं इसलिए अपने लुक के हिसाब से काजल को चुनें. सबसे पहले और सबसे जरूरी है कि आप पहले एक शेप बना लें और उस हिसाब से कलर करे. बाहरी कोनों से शुरू करते हुए अंदर की ओर लगाएं. अपनी आंखों के निचली पलखों के अंदरूनी कोनों पर न लगाएं. इससे काजल फैल सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments