Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeSportओलंपिक में मेडल जीतने के लिए स्नैच के अपने रिकॉर्ड को सुधारना...

ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए स्नैच के अपने रिकॉर्ड को सुधारना होगा: मीराबाई चानू

भारत की चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai chanu) की नजरें टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) पर हैं. पिछले दिनों वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली मीराबाई ने कहा, ‘मैं ओलंपिक में रजत पदक नहीं जीतना चाहती, मैं स्वर्ण पदक चाहती हूं.’ ओलंपिक से उत्तर कोरिया के हटने के बाद 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई और चीन के खिलाड़ियाें के बीच सीधा मुकाबले होने की उम्मीद है.

मीराबाई चानू ने कहा, ‘मुझे चीन के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करना होगा. वे सोचती हैं कि कोई भी उनसे अधिक वजन नहीं उठा सकता, लेकिन मैं इस धारणा को तोड़ना चाहती हूं. मैं उन्हें टक्कर दे सकती हूं.’ टोक्यो खेलों की क्वालिफाइंग रैंकिंग में अभी चीन की दो वेटलिफ्टर मीराबाई से आगे हैं, लेकिन नियमों के अनुसार इनमें से सिर्फ एक ओलंपिक में हिस्सा ले सकती है. मीराबाई का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 205 किग्रा है, जबकि होउ झीहुई ने मौजूदा एशियाई चैंपियनशिप में स्नैच में विश्व रिकॉर्ड सहित कुल 213 किग्रा वजन उठाया. 16 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में वापसी कर रही 2017 की वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई ने एशियाई चैंपयनशिप में स्नैच में 86 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में विश्व रिकॉर्ड 119 किग्रा सहित कुल 205 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता. मीराबाई ने खुलासा किया कि 2019 किग्रा में क्लीन एवं जर्क में 118 किग्रा के उठाने के प्रयास में अच्छी शुरुआत के बाद उन्हें विश्व रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद थी, लेकिन वह इस वजन को अपने सिर से ऊपर उठाने में नाकाम रही. चीन की जियांग हुइहुआ ने बाद में इतना ही वजन उठाकर उस समय वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

चीन के खिलाड़ी से रिकॉर्ड में पीछे हैं चानूमीराबाई ने कहा, ‘मैं बेहद खुश थी. मैंने पिछली वर्ल्ड चैंपियनशिप में ही फैसला किया था कि अगर हम 118-119 किग्रा उठाने में सफल रहे तो यह विश्व रिकॉर्ड होगा. मैंने क्लीन में 118 किग्रा वजन उठाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन जर्क में विफल रही. इसलिए मेरा आत्मविश्वास बढ़ा कि मैं उनसे ज्यादा वजन उठा सकती हूं. हम इस पर काम कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘स्नैच में कंधे की चोट के कारण कभी कभी मैं थोड़ा असहज महसूस करती हूं. मेरा आत्मविश्वास थोड़ा कम था, लेकिन क्लीन एवं जर्क में मैं चुनौती के लिए तैयार थी.’ 26 साल की मीराबाई को पता है कि चीन की खिलाड़ी को टक्कर देने के लिए उन्हें स्नैच में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. झीहुई का 96 किग्रा महाद्वीपीय प्रतियोगिता में नया विश्व रिकॉर्ड है, जबकि मीराबाई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 किग्रा है.

पीठ में दर्द के बाद भी किया कारनामा

उन्होंने कहा, ‘चीन की खिलाड़ियों की बराबरी करने के लिए मुझे स्नैच में सुधार करना होगा. स्नैच में अधिक अंतर है. मुझे पता है कि मैं इतने अंतर को नहीं पाट सकती लेकिन मैंने 91-92 किग्रा (एशियाई चैंपियनशिप) वजन उठाने की योजना बनाई थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी पीठ में थोड़ी तकलीफ थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 85 किग्रा वजन नहीं उठा पाऊंगी. लेकिन फिर सर (कोच विजय शर्मा) ने एक किग्रा वजन बढ़ा दिया और मैं सोच रही थी कि चाहे कुछ भी हो जाए मुझे यह वजन उठाना होगा.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments