Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeLifestyleकपल्स को 'चार लोगों' से नहीं इन चार बातों से डरना चाहिए

कपल्स को ‘चार लोगों’ से नहीं इन चार बातों से डरना चाहिए

आप दोनों के बीच कितना ही प्यार क्यों न हो लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनके बार-बार रिपीट होने से आपके रिश्ते में दरार पड़ने लग जाती है।  ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप वक्त रहते इन चीजों को बीच में रोककर आपस में बातें करें, जिससे कि छोटी-छोटी बातों को लेकर भी आप दोनों में समझ रहे। कपल्स के बीच में अक्सर कुछ छोटी-छोटी बातें ऐसी होती हैं, जो देखने में छोटी लग सकती है लेकिन इनके बार-बार रिपीट होने से आपका रिश्ता टूट सकता है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि झगड़े-लड़ाई के डर से कपल्स सोचते हैं कि कोई सुनेगा, तो चार लोग क्या कहेंगे? इस कहावत को छोड़कर आपको इन चार बातों पर ध्यान देना चाहिए, जिनकी वजह से सबसे ज्यादा ब्रेकअप या डिवोर्स होते हैं।

डबल रिलेशनशिप 
आपके पार्टनर में भी अगर यह आदत है, तो आपकी लड़ाईयों का कभी अंत नहीं हो सकता। एक के साथ होते हुए हमेशा किसी और का साथ तलाशना या सिर्फ मौज-मस्ती के लिए कहीं और रिश्ता रखना एक आदत होती है, जो कभी नहीं छूटती इसलिए अच्छा यही होगा कि अगर आप अपने पार्टनर के साथ फ्यूचर देख रहे हैं, तो रिश्ते को खत्म कर दें। जिन रिश्तों में ईमानदारी न हो, उन्हें खत्म करने में ही भलाई है।

बातें छुपाना 
कई लोगों की आदत होती है कि वे अपने बारे में जानकारियां छुपाते हैं, वो कहां रहते हैं, उनके घर पर कौन-कौन है, वो कहां पढ़ते या नौकरी करते हैं, वो कहां जा रहे हैं आदि। वहीं, कई बार कई गलतियां करने और पास्ट के बारे में बातें छुपाना भी रिश्ते की उम्र को छोटा करता है।

बार-बार गुस्सा करना 
गुस्सा इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन होता है, यह बात हम सभी जानते हैं लेकिन फिर भी कभी न कभी हमें गुस्सा आता ही है। गुस्सा जब आदत बन जाए, तो संभलने की जरूरत है। कई पार्टनर की आदत होती है कि वो बिन बात के या फिर छोटी सी बातों को लेकर बैठ जाते हैं और फिर अपने पार्टनर पर गुस्सा करते हैं। इसका सीधा असर रिश्ते पर पड़ता है और रिलेशनशिप बिगड़ने लगते हैं।

पैसों की डिमांड करना
कहते हैं किसी भी जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे बार-बार पैसों की डिमांड करता है, और अगर वो आपको उन पैसों को वापस भी नहीं करता है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है, और अपने पार्टनर को पैसे देने से पहले कई बार सोचना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments