Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeSportकभी बीच मैदान पर इस खिलाड़ी ने एमएस धोनी की दी थी...

कभी बीच मैदान पर इस खिलाड़ी ने एमएस धोनी की दी थी गाली, फिर भी कप्तान ने करवाई क्रिकेट में वापसी

भारतीय क्रिकेट में नेहरा जी के नाम से मशहूर आशीष नेहरा 29 अप्रैल को अपना 42वां जन्मदिन (Ashish Nehra Birthday) मना रहे हैं। आशीष नेहरा भारत के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार रहे हैं। हालांकि, उनका करियर हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहा। कभी इंजरी के चलते, तो कभी अपने एग्रेसिव नेचर के चलते वह टीम से बाहर रहे। साल 1999 से लेकर 2017 तक नेहरा के करियर के कई किस्से मशहूर हैं। लेकिन 2005 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को गाली देना वाला किस्सा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। हालांकि, वह अपनी इस गलती को लेकर बहुत पछताते हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनका सबसे मशहूर किस्सा और कैसे गाली देने के बाद भी धोनी ने कोई गिला नहीं रखा और उनके लिए ये खास काम किया।

42 के हुए नेहरा जी
भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का जन्म 29 अप्रैल 1979 को दिल्ली में हुआ था। वैसे तो उनका पूरा नाम आशीष दीवन सिंह नेहरा है, लेकिन उनके साथी और फैंस उन्हें प्यार से ‘नेहराजी’ के नाम से भी पुकारते हैं।

1999 में किया डेब्यू
मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्‍तानी में आशीष नेहरा ने 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की। उन्होंने एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। आशीष ने अजहरुद्दीन से लेकर विराट कोहली तक 8 कप्तानों के अंडर मैच खेला है।

2005 में धोनी को दी थी गाली
2005 में पाकिस्तान के टीम 6 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आई हुई थी। सीरीज के 3 मैच हो चुके थे, जिसमें 1 पाकिस्तान ने और 2 भारत ने जीते थे। चौथे मैच में नेहरा ने 9 ओवर में एक भी विकेट नहीं लिया। इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के बल्ले से बाहरी किनारा लेते हुए बॉल धोनी और राहुल द्रविड़ के बीच से निकल गई, पर वो कैच नहीं ले पाए। इसके बाद नेहरा ने धोनी को अपशब्द कहे थे।

धोनी ने ही कराई क्रिकेट में वापसी
धोनी को गाली देने के बाद भी उन्होंने इस बात का बुरा नहीं माना और आशीष नेहरा की एक बार फिर क्रिकेट में वापसी करवाई। 2011 में उन्होंने धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया को वर्ल्ड चैपिंयन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा 2016 में उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की और धोनी के साथ ही एशिया कप और T-20 वर्ल्डकप भी खेलें।

IPL में धोनी की टीम में खेलें नेहरा
2014 और 2015 IPL में आशीष नेहरा चेन्नई के लिए भी खेलें। चेन्नई सुपरकिंग्स ने साल 2014 में 2 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। आईपीएल के 88 मैचों में उन्होंने 106 विकेट अपने नाम किए थे।

धोनी के लिए खास इज्जत
2005 में जिस तरह आशीष नेहरा ने धोनी को असम्मानित किया था, उसके बाद भी धोनी का बड़प्पन देख आशीष नेहरा के दिल में उनके लिए खास इज्जत हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि यह घटना उनके लिए कोई गर्व की बात नहीं है।

18 साल के करियर में हुई 12 सर्जरी
आशीष नेहरा का क्रिकेट करियर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। इंजरी के चलते वह काफी समय टीम से बाहर रहे। 18 साल के क्रिकेट करियर में उनकी 12 मेजर सर्जरी हुई थी। लेकिन नेहरा जी इन सबसे उभकर वापस टीम में आए और भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया।

मैच खेलते समय हुआ प्यार
बता दें कि आशीष ने पहली बार गुजराती लड़की रुश्मा को स्टेडियम में मैच के दौरान ही देखा था। इंग्लैंड के ओवल में हो रहे मैच में इन दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने 7 सालों तक एक दूसरे को डेट किया। दोनों ने 2009 में शादी की और उनके दो बच्चे, बेटी एरियाना और बेटा आरुष हैं।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर
आशीष नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच में 44 विकेट लिए है। वहीं, 120 वनडे मैचों में उनके नाम 157 विकेट दर्ज है। इसके अलावा नेहरा ने भारत के लिए 27 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है। जिसमें उन्होंने 34 विकेट लिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments