Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeFashionकिफायती दामोंं में ढूंढ रही हैं ब्राइडल लहंगा, तो दिल्ली के इन...

किफायती दामोंं में ढूंढ रही हैं ब्राइडल लहंगा, तो दिल्ली के इन बाजारों में जरूर करें विजिट

किसी भी इंडियन ब्राइड के बारे में अगर हम कल्पना भी करें तो दिमाग में लहंगा पहनी हुई सजी धजी दुल्हन की इमेज ही उभरकर आती है. इसकी वजह ये है कि इंडियन ब्राइड को हमेशा हमने लहंगे में ही देखा है. ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि एक ब्राइड के लिए लहंगे की क्या अहमियत होती है. शादी वाले दिन वहां मौजूद हर शख्स दुल्हन के लहंगे से लेकर उसके पूरे लुक को बहुत ध्यान से देखता है. ऐसे में हर ब्राइड चाहती है कि उसका लुक और उसका लहंगा कॉमन ब्राइडल लहंगे से थोड़ा अलग हो.

लेकिन बाजार में डिफरेंट डिजायन ढूंढना आसान नहीं होता. अगर डिजायनर लहंगों की बात करें तो उनके दाम इतने ज्यादा होते हैं कि हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता, और सामान्य शोरूम में आसानी से ऐसा कुछ मिल नहीं पाता. अगर आपकी भी हाल ​ही में शादी होने वाली है और आप एक गॉर्जियस और डिफरेंट लहंगे की तलाश कर रही हैं, तो आपको एक बार दिल्ली के कुछ बाजारों में विजिट जरूर करना चाहिए. यहां आपको किफायती दामों पर लहंगे मिल सकते हैं.

चांदनी चौक

लहंगे के जो लेटेस्ट डिजायन आप इंटरनेट पर देखती हैं, वो आपको आसानी से चांदनी चौक में मिल जाएंगे. यहां आपको तमाम ऐसी दुकानें भी मिल जाएंगी जो होलसेल के दामों पर लहंगा सेल करती हैं. वहीं डिजायनर लहंगों के डुपलीकेट डिजायन भी आसानी से मिल सकते हैं. आप यहां इनके रेट को लेकर मोलभाव करके किफायती दामों में लहंगा खरीद सकती हैं.

करोल बाग

करोल बाग में भी काफी बड़ा बाजार है. इसे भी ब्राइडल लहंगे के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. यहां आपको किफायती दामों के अलावा अच्छी क्वालिटी भी मिलेगी. आप यहां से लहंगे के अलावा साड़ियां आदि ड्रेसेज भी खरीद सकती हैं.

लाजपत नगर

दिल्ली में लाजपत नगर के बाजार को भी काफी अच्छा माना जाता है. यहां कुछ ऐसी दुकानें हैं, जहां आपको ​लहंगे फिक्स प्राइस पर मिलेंगे. लेकिन आपको आपकी चॉइस का लहंगा जरूर मिल जाएगा और दाम इतने ज्यादा भी नहीं होंगे कि आपको निराश होना पड़े.

साउथ एक्स

अगर आप थोड़ा हाई फाई लहंगा चाहती हैं तो आपको साउथ एक्स जाना चाहिए. यहां का बाजार देखकर आपके मुं​ह से भी वाह निकल पड़ेगा. लेकिन यहां के लिए आपको अपना बजट थोड़ा अच्छा रखना होगा. मगर इस बात की गारंटी है कि आप एक बार यहां पहुंच गई तो डिजायनर्स का काम देखकर आपका मन खुश हो जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments