Sunday, January 5, 2025
No menu items!
HomeLifestyleकैसे बनाएं भांग की ठंडाई, जानिए रंगपंचमी के खास पेय के बारे...

कैसे बनाएं भांग की ठंडाई, जानिए रंगपंचमी के खास पेय के बारे में

bhang ki Thandai

सामग्री :

500 ग्राम दूध, 1, 1/2 (डेढ़) कप शक्कर, 10-15 बादाम, 1/4 कटोरी खरबूजे के बीज, पाव कटोरी खसखस, 2 चम्मच सौंफ, 1/2 चम्मच इलायची पावडर, 1 चम्मच गुलाब जल, 2 छोटे चम्मच भांग का चूर्ण, पाव चम्मच काली मिर्च पावडर, 4-5 केसर के लच्छे, 2 संतरा छिले हुए, 100 ग्राम अंगूर।

 

विधि :

सबसे पहले दो कप पानी लेकर शक्कर गला लें। फिर सभी मेवा सामग्री को मिक्स करके 3-4 घंटे के लिए भिगो कर रखें। त‍त्पश्चात पानी निथारकर मिक्सी में बारीक पीस लें। पतले कपड़े की सहायता से पीसे हुए मिश्रण को छान लें।

उसमें थोडा पानी, शक्कर और अंगूर और संतरे मसलते हुए पूरी ठंडाई को छान लें। अब उसमें भांग की दो गोलियां मिलाएं और अच्छी तरह घोंट लें। थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखें। ठंडी होने के पश्चात लजीज भांगयुक्त ठंडाई या शरबत को कांच के गिलासों में भरकर पेश करें और रंगपंचमी के रंगबिरंगे पर्व का आनंद उठाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments