Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeEntertainmentकैसे Netflix की स्पेनिश सीरीज 'Money Heist' दुनियाभर में हुई इतनी पॉपुलर?...

कैसे Netflix की स्पेनिश सीरीज ‘Money Heist’ दुनियाभर में हुई इतनी पॉपुलर? जानिए

प्रोफेसर और उनकी गैंग ने हर सिनेमा प्रेमी के दिल में एक अलग जगह बना ली है. दुनियाभर में मनी हाइस्ट सीजन 5 (Money Heist Season 5) के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, लेकिन आज ये इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि आज मनी हाइस्ट 5 का ट्रेलर रिलीज किया जाना है. स्पेनिश भाषा में होते हुए भी मनी हाइस्ट की लोकप्रियता भारतीय दर्शकों के बीच भी जबरदस्त है, जहां इस सीरीज को अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ और हिंदी डब वर्जन में खूब देखा गया है. लेकिन कभी आपने सोचा, क्यों इस पूरी सीरिज का पहला, दूसरा और तीसरा भाग भी इतना हिट नहीं हुआ, जितना इसका चौथा भाग हिट हुआ. इसके चर्चा में आने के बाद लोगों ने तुरंत जाकर इस पूरी सीरीज को शुरू से देखा.

observer डॉट कॉम की एक रिपोर्ट कहती है कि इस सीरीज के सुपरहिट होने में सबसे बड़ा हाथ दुनियाभर में हुए तगड़े लॉकडाउन का है. महामारी के दौरान जिन 10 वेब सीरीज को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा है, उसमें एक नाम मनी हाइस्ट का भी है. जहां इस सीरीज का तीसरा और चौथा दोनों ही भाग लॉकडाउन के बीच रिलीज हुआ. जिस वजह से लोगों ने बड़े ही प्रेम से इसे देखा क्योंकि सभी के पास खूब समय था. 3 अप्रैल, 2020 से 5 अप्रैल, 2020 के बीच मनी हाइस्ट का सीजन 4 दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो साबित हुआ था. इस सीरीज को दूसरी सभी वेब सीरीज के मुकाबले 31.75 ज्यादा बार दुनियाभर में दर्शकों ने देखा था.

प्रोफेसर के साथ 8 चोरों ने शुरू किया मनी हाइस्ट का सफर

सीरीज के पहले सीजन में हमें प्रोफेसर अपनी टीम को जोड़ते हुए नजर आते हैं. टीम बनाने के बाद उनका निशाना होता है स्पेन का रॉयल मिंट. जहां सभी अंदर घुसकर रॉयल मिंट के अंदर मौजूद लोगों को बंदी बना लेते हैं. इसके बाद शुरू होता है प्रोफेसर का मास्टर प्लान, जिसके आगे स्पेन की पुलिस और सरकार तक को घुटने टेकने पड़ जाते हैं.

मनी हाइस्ट सीरीज में क्या है खास

वो कहते हैं न, एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी, कुछ ऐसी ही कहानी है मनी हाइस्ट सीरीज की. इस पूरे खेल में सब जानते हैं कि प्रोफेसर एक गलत काम कर रहे हैं, जहां वो और उनकी टीम दुनिया के सामने सबसे बड़ा चोर साबित होने वाले हैं, लेकिन फिर भी प्रोफेसर में वो ताकत है जिसकी मदद से वो अपनी टीम के प्लान को कामयाब बनाना जानते हैं. उनका दिमाग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. जिस वजह से दर्शक इस सीरीज को देखना पसंद करते हैं. प्रोफेसर का दिमाग पुलिस और सरकार के दिमाग से कई हजार गुना तेज चलता है, या कहें कि चोरी करने की उनकी तैयारी में कोई कमी नहीं होती. जिस वजह से वो हमेशा अपना खेल जीतने में कामयाब रहते हैं.

वहीं, नए सीजन में कई नए चेहरों की एंट्री होने वाली है, जहां हर कोई कह रहा है कि सीजन 4 में मर चुकी नैरोबी इस सीजन में वापस लौटने वाली है. मनी हाइस्ट का सीजन 5 फिनाले सीजन होने वाला है. जिस वजह से दर्शक इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments