Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBollywoodकौन बनेगा करोड़पति 13 में नज़र आएगी फराह और दीपिका, एक चुटकी...

कौन बनेगा करोड़पति 13 में नज़र आएगी फराह और दीपिका, एक चुटकी सिंदूर का ऑडिशन अमिताभ बच्चन से लिया

 “Kaun Banega Crorepati 13 will see Farah Deepika and Amitabh’s trio, Amitabh auditioned in the show” कौन बनेगा करोड़पति आज घर घर मैं देखे जाने वाला सबसे बड़ा क्विज शो बन चुका है, क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी की पसंद ये शो सामान्य ज्ञान को भी बढ़ाने वाला है । हाल ही में चैनल ने केबीसी 13 के एपिसोड का एक प्रोमो ऑन एयर किया – इस प्रोमो में दीपिका पादुकोण ,फराह खान अमिताभ बच्चन का लाइव ऑडिशन लेती हैं , कारण था की अमिताभ फरहा से पूछते हैं की कभी भी आपको ऐसा नहीं लगा की आपको भी मुझे अपनी पिक्चर में लेना चाहिए ? बदले में फराह कहती हैं : – सर आप तो सबका ड्रीम होते हैं ,अमिताभ कहते हैं सच सच बोल दीजिये , फरहा कहतीं है की सर अभी करते हैं एक सीन -लाइट ,कैमरा ,एक्शन और डायलॉग होता है एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानोगे , दीपिका अमिताभ को ये सीन करना सिखाती हैं और अमिताभ अपने ही मज़ाकिया अंदाज़ में इस भूमिका को करते हैं

वैसे प्रोमो में अमिताभ ने अपने दिल की बात फरहा से कह ही दी ,क्यूंकि फराह ने आज तक कभी भी अमिताभ बच्चन के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया हैं, वहीँ दीपिका के साथ अमिताभ फिल्म पीकू में नज़र आये थे लेकिन बहुत जल्द दोनों हॉलीवुड मूवी ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में साथ नजर आने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments