Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeLifestyleHealthक्या आप भी सर्दियों में गर्मा-गर्म खाना खाने के हैं शौंकीन? सेहत...

क्या आप भी सर्दियों में गर्मा-गर्म खाना खाने के हैं शौंकीन? सेहत को होते हैं ये बड़े नुकसान

सर्दियों (Winter) का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में ज्यादाकर लोग गर्म खाना (Hot Food) पसंद करते हैं. कई लोग तो हमेशा ही गर्म खाना खाते हैं. शरीर के हर अंग में गर्म खाना जब अपना असर दिखाता है तो उससे आपको कई प्रकार की दिक्कतें हो सकती हैं जो सही बात नहीं है. आपको बता दें कि जरूरत से ज्यादा गर्म खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है (Hot Food Side Effect) . आज हम आपको ज्यादा गर्म खाना खाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं.

शरीर के अंगों को हो सकता है नुकसान

गर्म चीजों को खाना हमें बचपन से सिखाया जाता है लेकिन उसके कारण होने वाले नुकसान के बारे में किसी को नहीं बताया जाता है. आपका ये शरीर हड्डियों और मांस से बना है ना कि लोहे से और ऐसी स्थिति में गर्म भोजन उस मांस के साथ साथ शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है. गर्म भोजन करने से ये नुकसान हो सकते हैं-

जीभ और मुंह में हो सकती है दिक्कत

जिस तरह से गर्म पानी की बूंद या भाप लगने पर आपको फोफला देखने को मिल सकता है उसी प्रकार से अगर आप गर्म चीज खाते हैं तो उससे जीभ और मुंह को नुकसान हो सकता है. हमारी जीभ काफी सेंसटिव होती है. ज्यादा गर्म खाने से वो जल सकती है और इससे काफी नुकसान भी हो सकता है.

पेट को होता है नुकसान

पेट की त्वचा और खासकर अंदर की त्वचा इतना गर्म भोजन स्वीकार नहीं करती है. इससे आपको पेट में दर्द और गर्मी महसूस होती है. पेट आपके शरीर का वो अंग है जिसमें दिक्कत होते ही आपके लिए परेशानियां कई गुना बढ़ जाती हैं.

दांतों को होता है नुकसान

गर्म चीज खाने या पीने से दांतों को नुकसान पहुंचता है खासकर इनैमल (Tooth Enamel) को. भोजन के तापमान में जब अचानक बहुत अधिक बदलाव होता है तो दांत के इनैमल में क्रैक आने लगता है और ये नुकसान स्थायी होता है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments