कच्चा दूध फेस पर लगाने के कई फायदे हैं. आपकी स्किन केयर के लिए कच्चा दूध सबसे बेस्ट माना जाता है. कच्चे दूध का यूज करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. इसे स्किन के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपचार के तौर पर भी जाना जाता है. इसे फेस पर लगाने से काले धब्बे भी कम होते हैं. बता दें कि दूध को हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. दूध विटामिन, बायोटिन, लैक्टिक एसिड, मैग्नीशियम, प्रोटीन से भरपूर होता है. खास बात है कि दूध हेल्थ (Raw milk for Health) ही नहीं स्किन केयर भी बेस्ट माना जाता है. ग्लोइंग स्किन के लिए भी कच्चा दूध काफी फायदेमंद है. झुर्रियां और काले धब्बों से भी कच्च दूध लगाने के कई फायदे हैं.
कच्चा दूध फेस पर लगाने के फायदे
– डेड स्किन और चमकदार फेस पाने के लिए आपको एक बार जरूर कच्चे दूध का इस्तेमाल करके देखना चाहिए. इससे फेस पर आई डेड स्किन तो दूर होगी साथ ही में चमक भी आएगी, लेकिन ध्यान रहे कि आपको रोज कच्चे दूध से फेस को साफ करना होगा.
-स्किन को हाइड्रेट करने के लिए भी कच्चा दूध लाभदायक है. इससे त्वचा आपके फ्रेश भी महसूस करती है. इसके अलावा स्किन हमेशा दमकती रहती है. अगर आपके चेहरे की स्किन को हाइड्रेट रखनी है तो आज ही कच्चा दूध अपने फेस पर अप्लाई करें.
-दूध में मौजूद विटामिन ए और बी एंटी-एजिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं. अगर आप दूध की मसाज करेंगे तो चेहरे पर वक्त से पहले आने वाली झुर्रियों दूर हो जाएगी. तो आज ही कच्चे दूध का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को चमकदार बनाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.)