Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBollywoodक्या 2021 में रिलीज हो पाएगी रणवीर-दीपिका की 83? कबीर खान ने...

क्या 2021 में रिलीज हो पाएगी रणवीर-दीपिका की 83? कबीर खान ने दिया जवाब

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83’ अपने रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. हालांकि इस फिल्म को देखने के लिए बेताब रणवीर के फैंस को थोड़ा झटका लग सकता है क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्हें करना होगा थोड़ा और इंतजार.

कबीर खान का बड़ा खुलासा

यूं तो भारत में में लगभग सारे राज्यों में कई सिनेमाघर खुल गए हैं. काफी समय से लगा हुआ लॉकडाउन कई शर्तों के साथ खोल दिया गया है लेकिन महामारी के कहर से अब भी लोग उस तादाद में थियेटर्स में नहीं जा रहे जैसा मेकर्स अपनी फिल्म के लिए चाहते हैं. ऐसे में फिल्म ’83’ के लिए फैंस ये कयास लगा रहे थे कि अब जब थियेटर्स खुल गए हैं तो रणवीर की फिल्म भी जल्द देखने मिलेगी.

वहीं फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जबतक देश भर में सब लोग वैक्सिनेटेड नहीं हो जाते और 100 प्रतिशत सिनेमाघर खुल नहीं जाते तब तक फिल्म रिलीज नहीं होगी यानी अभी दर्शकों को थोड़ा और सब्र रखना होगा.

14 जून को होने वाली थी ’83’ रिलीज

क्रिकेट पर बनी इस फिल्म को 4 जून, 2021 को रिलीज किया जाने वाला था. फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने इंस्टाग्राम के जरिए फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था और फैन्स संग ये खुशखबरी भी साझा की थी. उन्होंने लिखा कि सिनेमाघरों में आप सभी से मिलेंगे लेकिन महाराष्ट्र और बाकी जगहों पर थियेटर्स खुलने की परमिशन न मिलने पर इस तारीख को स्थगित कर दिया गया था.

जिसकी वजह बताई गई फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का उम्मीद जितना नहीं मिलना.क्योंकि लोग कम ही फिल्म देखने जा रहे हैं. आपको बता दें मेकर्स को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीद है और कहा जा रहा है रणवीर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर सकती है. जो शायद फिलहाल की स्थिति में मेकर्स को रिलीज करना रिस्क लग रहा है.

कपिल देव की वाइफ के रोल में दीपिका

फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की वाइफ का रोल प्ले करेंगी. शादी के बाद ये पहला मौका होगा जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

वहीं पंकज त्रिपाठी, आर बद्री, एमी विर्क, साहिल खट्टर, निशांत दहिया, दिनकर शर्मा, चिराग पाटिल, ताहिर राज भसीन जैसे एक्टर भी अहम भूमिकाओं में होंगे. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है.फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. इस मूवी को भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा साल 1983 में जीती गई वर्ल्डकप ट्रॉफी के मद्देनजर बनाया गया है. क्रिकेट और ग्लैमर का नाता बहुत पुराना रहा भी है. ऐसे में देश का नाम दुनियाभर में ऊंचा करने वाले अनमोल पलों को फिल्म के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments