Friday, November 8, 2024
No menu items!
HomeFashionखूबसूरती में चार चांद लगा सकती है मूंगदाल, स्किन की इन सभी...

खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है मूंगदाल, स्किन की इन सभी समस्याओं को करती है दूर

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मूंगदाल फेस पैक के फायदे. जी हां मूंग की दाल सभी के घरों में होती है. सेहत के लिहाज से ये काफी पौष्टिक होती है और सुपाच्य होती है. सेहत के साथ-साथ यह आपकी स्किन का भी खास ख्याल रखती है. अगर नियमित तौर पर मूंगदाल के फेसपैक का उपयोग किया जाए तो यह आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगाने का काम करती है.

क्या-क्या करती है मूंगदाल
दरअसल मूंग की दाल में कई तरह पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को न सिर्फ पोषण देने का काम करते हैं, बल्कि कई तरह की समस्याओं से भी बचाते हैं. इस दाल में एक्सफोलिएट गुण भी पाए जाते हैं, जो स्किन पर निखार लाने का काम करते हैं. मूंग की दाल एंटी एजिंग का काम करती है और त्वचा पर उम्र का प्रभाव आने से रोकती है. जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका.

इस तरह तैयार करें मूंग दाल फेसपैक (how to make Moong Dal Face Pack)

  1. 2 चम्मच हरी मूंग दाल, 4 बादाम, 10 से 12 करी पत्ते, 1 चम्मच चंदन पाउडर लें.
  2. अब आपको आधा चम्मच शहद और गुलाब जल की जरूरत होगी.
  3. सबसे पहले हरी मूंग दाल और बादाम को धोकर कुछ देर पानी में भिगो दें.
  4. इसके बाद करी पत्ते को धो लें.
  5. करीब एक घंटे बाद मिक्सर में दाल, बादाम, करी पत्ता, शहद, चंदन पाउडर और गुलाब जल डालें.
  6. बारीक पीसकर नरम पेस्ट बना लें.
  7. अब अपना चेहरा वॉश कर लें.
  8. फिर उसे कपड़े से पोंछ कर उस पर हरी मूंग दाल का फेस पैक अच्छे से लगा लें.
  9. हल्के हाथों से थोड़ा स्क्रब करें.
  10. इसके बाद चेहरे पर करीब आधा घंटे के लिए लगा छोड़ दें.
  11. इसके बाद पानी से मुंह को धो लें.
  12. अच्छे रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करें.

मूंगदाल फेस पैक के फायदे (Benefits of moong dal face pack)

  • इसे चेहरे पर लगाया जाए तो ये स्किन को नमी देने का काम करता है.
  • मूंगदाल का फेस पैक त्वचा को मुलायम बनाता है.
  • ये त्वचा से डेड स्किन को हटाता है ​और बेहतरीन निखार लाता है.
  • चेहरे पर झुर्रियां या झाइयां पड़ने लगी हैं तो इसे फेसपैक का इस्तेमाल करें.
  • मूंग की दाल के फेसपैक से चेहरे के पिंपल्स की समस्या खत्म होगी
  • इस फेसपैके से अनचाहे बालों की समस्या दूर होने के साथ टैनिंग भी दूर होती है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

deutsche porno