teensexonline.com
Saturday, September 28, 2024
No menu items!
HomeNewsगलती से भी Install न करें WhatsApp जैसे दिखने वाले ये ऐप्स,...

गलती से भी Install न करें WhatsApp जैसे दिखने वाले ये ऐप्स, खतरे में आ सकता है आपका ऑफिशियल अकाउंट

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पॉपूलर ऐप है. हालांकि, मार्केट में ऐप के Telegram, Signal जैसे कई कॉम्पीटिटर ऐप्स ने जगह बना ली. लेकिन, मेटा की मैसेजिंग कंपनी WhatsApp का यूजर बेस अभी भी सबसे काफी ज्यादा है. पॉपूलर होने की बाद भी कुछ ऐसे फीचर्स और सुविधा हैं जो ऐप में मौजूद नहीं हैं. जिससे देखते हुए काफी सारे थर्ड-पार्टी डेवलपर्स ने WhatsApp के डुप्लीकेट वर्जन को क्रिएट कर दिया है जिनमें वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो वॉट्सऐप में मौजूद नहीं हैं.

WhatsApp के इन डुप्लीकेट वर्जन में सबसे ज्यादा पॉपूलर ऐप्स में Deltalabs Studio के WhatsApp Delta और GBWhatsApp Delta जैसे ऐप्स शामिल हैं.

 

क्या हैं WhatsApp Delta और GBWhatsApp Delta

वाट्सऐप डेल्टा या जीबी व्हाट्सएप  Google Play और Apple ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि दोनों ऐप स्टोर संशोधित ऐप को पब्लिश और डाउनलोड करने से मना करते हैं. हालांकि, Google Play ऐप पर संशोधित ऐप अभी भी समय-समय पर दिखाई देते हैं. विशेष रूप से, आपको अभी भी Play Store पर Deltalabs Studio के कुछ ऐप मिलेंगे. दूसरी ओर, वाट्सऐप डेल्टा या जीबीवाट्सऐप, थर्ड पार्टी के ऐप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है, और Android स्मार्टफोन के लिए इसकी APK फ़ाइल कई वेबसाइटों पर आसानी से उपलब्ध है. इनमें से कई वेबसाइट प्लेटफॉर्म को हाई रेटिंग और डाउनलोड के साथ दिखाती है.

Android के लिए GBWhatsApp Delta की APK फ़ाइल करंट में एक Malavida नाम की एक थर्ड-पार्टी साइट पर उपलब्ध है, जहां इसमें मौजूदा फीचर्स को देखा जा सकता है. इनमें “all sticker apps” और ऑटोमेटिक रिप्लाई जैसी सुविधा मिलती है. ऐप यूजर्स को 50 MB तक की वीडियो फ़ाइल सेंड करने, नए टेक्स्ट फोंट और थीम आज़माने, मैसेज में फ़ॉर्वर्डेड टैग हटाने की भी सुविधा देता है. ऐप का इस्तेमाल केवल एंड्रॉइड 2.2 और उससे ऊपर के वर्जन पर किया जा सकता है.

क्यों डाउनलोड नहीं करना चाहिए ये डुप्लीकेट ऐप्स  

हालांकि ये ऐप रोमांचक लग सकते हैं, यह याद रखना जरूरी है कि व्हाट्सएप अपने ऐप के संशोधित वर्जन की अनुमति नहीं देता है, और अगर फिर भी यूजर्स इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यूजर के अकाउंट को परमानेंटली बैन भी किया जा सकता है. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न पृष्ठ में, कंपनी स्पष्ट रूप से कहती है, “अगर आप अस्थायी रूप से प्रतिबंधित होने के बाद आधिकारिक ऐप पर स्विच नहीं करते हैं, तो आपके अकाउंट को वाट्सऐप का इस्तेमाल करने से स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जा सकता है.”

दिलचस्प बात यह है कि वाट्सऐप ने वाट्सऐप प्लस और GB वाट्सऐप को ‘unsupported apps’ के रूप में मान्यता दी है और यूजर्स को आधिकारिक ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. चूंकि कंपनी थर्ड-पार्टी मोडेड ऐप का सपोर्ट नहीं करती है, इसलिए यह अपनी फाइलों की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी नहीं लेती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments