Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeBollywoodगहना वशिष्ठ ने मुंबई पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- गिरफ्तार ना...

गहना वशिष्ठ ने मुंबई पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- गिरफ्तार ना करने के लिए मांगी थी 15 लाख की रकम

अश्लीली फिल्म रैकेट में राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. राज इन दिनों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. राज कुंद्रा से पहले जिसका नाम इस मामले में आया था वो हैं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ. गहना को इस मामले में जेल में तक रहना पड़ा था. अब बार फिर से गहना के सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती दिख रही है. ऐसे में गहना ने पुलिस पर ही निशाना साधा है.

गहना ने गिरफ्तारी के डर से सारा दोष मुंबई पुलिस के मत्थे मढ़ दिया है. गहना ने दावा किया है है कि पुलिस ने ही उनको इस पूरे केस में राज कुंद्रा और एकता कपूर का नाम लेने के लिए मजबूर किया था.

गहना का नया खुलासा

इंडिया टूडे टीवी को दिए एक इंटरव्यू में गहना ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार नहीं करने के लिए मुझसे 15 लाख रुपए मांगे. गहना के अनुसार पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अगर वह पैसे देंगी तो उनको गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

इतना ही नहीं उनका कहना है कि मैंने पुलिस को पैसे नहीं दिए क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. जिन भी वीडियोज में मैंने काम किया है वो सभी बोल्ड थे ना कि अश्लील. ऐसे में राज कुंद्रा और मैंने कुछ गलत नहीं किया गया है. गहना ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें अपनी बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी.

गहना हुईं थीं गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले में गहना की चार महीने पहले गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं. लेकिन इसी हफ्ते उनके खिलाफ तीसरा केस दर्ज किया गया है. वहीं , हाल ही में गहना ने एक वीडियो में कहा था कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. गहना लगातार पुलिस पर इल्जाम लगाती रही हैं.

आपको बता दें कि अश्लील फिल्म बनाने के केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पुलिस को पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने के आरोप लगे हैं. देखना होगा कि अब राज कुद्रा को जमानत कब मिलती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments