Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeSportगौतम गंभीर की धोनी से अपील- टीम इंडिया संकट में है, विराट...

गौतम गंभीर की धोनी से अपील- टीम इंडिया संकट में है, विराट कोहली को सिखाओ.

T20 World Cup 2021 के 28वें मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में टक्कर होने वाली है. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड ने अपना पहला मैच गंवाया है.

दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी. भारत के लिए ये मैच वर्चुअल क्वार्टर फाइनल की तरह है. अगर भारत ने ये मैच गंवा दिया तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बड़ी बात कही है. गौतम गंभीर का मानना है कि हालात बेहद कठिन हैं इसलिए विराट एंड कंपनी को अब धोनी के मार्गदर्शन की जरूरत है.

गौतम गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा, ‘मेरे लिए धोनी और उनके अनुभव पर काफी कुछ निर्भर करता है. ड्रेसिंग रूम में वो ही सबसे शांति से सोचने वाले क्रिकेटर हैं. वो ही विराट कोहली को बता सकते हैं कि किस तरह ऐसे मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करनी है.’ बता दें धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ही भारत का मेंटॉर बनाया गया है और ऐसे ही मौकों पर उनकी सबसे ज्यादा जरूरत टीम को होगी. धोनी ने अपने लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर में ऐसे हालातों का सामना किया है और उम्मीद यही है कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ कामयाबी मिलेगी.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा कड़ा मुकाबला

बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 में हमेशा कांटे की टक्कर होती है. आंकड़ों की बात करें तो दोनों ही टीमों को 8-8 जीत मिली हैं. लेकिन पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार 8 टी20 मैचों में हराया है. लेकिन दुबई की बात करें तो यहां की पिच पर टॉस की अहम भूमिका होगी. जो कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी का फैसला करेगा. दुबई के मैदान पर ड्यू पड़ती है जिसका फायदा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को होता है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गप्टिल, डैरेल मिचेल, केन विलियमसन, जेम्स नीशम, डेवॉन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सिफर्ट, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments