सेब का सिरका स्किन के लिए भी कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्सिल चेहरे से डेड स्किन को हटाने का काम करता है. साथ ही अगर आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन (Skin care routine) का हिस्सा बनाते हैं तो ये एंटी-एजिंग एजेंट (Anti Ageing agent) के तौर पर भी काम करेगा. सेब के सिरके से स्किन पर समय से पहले आई झुर्रियों (Wrinkles) को भी कम किया जा सकता है. मार्केट में आसानी से मिलने वाले सेब के सिरके से आप स्किन टोनर बना सकते हैं.
हम आपको सेब के सिरके का टोनर घर पर कैसे बनाया जा सकता है ये बताने जा रहे हैं. साथ ही हम इसके और भी कई फायदों की जानकारी आपके साथ साझा करेंगे.
सिरका और ग्रीन टी टोनर
एक बाउल में 4-5 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर लें और इसमें 2 चम्मच पानी डालें. अब इसमें आधा कप ग्रीन टी पाउडर मिलाएं. सभी चीजों को एक साथ मिलाएं और मिश्रण को एक स्प्रे बोतल डालें. सेब साइडर सिरका और ग्रीन टी के साथ आपका होममेड स्किन टोनर इस्तेमाल के लिए तैयार है. इसे फ्रिज में स्टोर करें. इस होममेड स्किन टोनर को इस्तेमाल करने से पहले हर बार अच्छी तरह से मिलाएं. ये पिंपल फ्री स्किन के लिए एक बेहतरीन होममेड नेचुरल टोनर है.
सिरका और आलू का रस
इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर बनाया गया टोनर स्किन से टैनिंग के अलावा कई परेशानियों को दूर करता है. एक बर्तन में कद्दूकस किए हुए आलू का रस निकाल लें और इसमें दो से चीन चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें. साथ ही इस मिश्रण में थोड़ा सा पानी भी ऐड करें. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद स्प्रे बोतल में डालकर फ्रिज में रख दें. ये टोनर एंजी-एजिंग एजेंट के रूप में भी काम करेगा.
स्किन के जुड़े फायदे
पिंपल्स करता है खत्म सेब के सिरके में एंटीफंगल और एंटीइफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो पिंपल्स को स्किन पर आने से रोकते हैं. अगर आप पिंपल्स का सामना कर रहे हैं, तो इसका टोनर लगाने से उन्हें काफी हद तक कम किया जा सकता है.
झुर्रियों को करता है खत्म
आजकल स्ट्रैस की वजह से लोगों के चेहरे पर समय से पहले झुर्रियों की समस्या दिखने लगती है. इसके लिए वे मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सेब के सिरके से बने टोनर की मदद से इससे काफी हद तक निजात पाया जा सकता है.
सनबर्न को करे दूर
बढ़ते प्रदूषण के कारण यूवी वेव्स से स्किन को ज्यादा नुकसान होता है. स्किन टैनिंग होने पर अक्सर लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है. ऐसे में आप सेब के सिरके को ब्यूटी रूटीन में शामिल करके टैन को दूर कर सकते हैं.