Kala Khatta Recipe: काला खट्टा खाना अधिकतर हर उम्र के लोगों को पसंद होता है. इसे गोले भी कहा जाता है और ये अलग-अलग फ्लेवर्स के बनाया जाता है. जिनमें से सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है काला खट्टा. आइए जानते हैं घर पर ही काला खट्टा बनाने की रेसिपी.
काला खट्टा बनाने की सामग्री:
1/2 कप काला खट्टा सिरप
1 टेबलस्पून चीनी
काला नमक स्वादानुसार
1/2 टीस्पून नींबू का रस
बर्फ के कुछ टुकड़े
पुदीने की 4-5 पत्तियां
काला खट्टा बनाने की विधि:
– सबसे पहले ब्लेंडर में बर्फ को दरदरा पीस लें.
– अब बर्फ के साथ चीनी, काला खट्टा सिरप और काला नमक डालकर दोबारा पीसें. – इस तैयार मिश्रण को एक कटोरी में फ्रिज में जमने के लिए रख दें.
– बर्फ के अच्छे से जमने के बाद इसे एक गिलास में डालें.
– ऊपर से काला खट्टा सिरप, नींबू का रस और पुदीने की पत्ती डालकर सर्व करें.