Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeLifestyleघर में आता है खारा पानी तो बालों को झड़ने से ऐसे...

घर में आता है खारा पानी तो बालों को झड़ने से ऐसे बचाएं

कई लोगों के घरों में खारा पानी (Hard Water) ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि खारा पानी कई मायनों में स्किन और बालों के लिए अच्छा नहीं होता. खारे पानी की समस्या से निजात पाने के लिए पानी को कई तरीकों से फिल्टर किया जाता है, लेकिन फिर भी इसे नुकसानदायक ही माना जाता है. देखा जाए तो खारे पानी में मिनरल कंटेंट ज्यादा होता है. ये मिनरल कंटेंट ज्यादा हो को सिर में स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं बनने लगती हैं. बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं की बात की जाए तो खारे पानी के कारण बालों में डलनेस और ड्राईनेस की प्रॉब्लम आम होती है.

इतना ही नहीं बालों का झड़ना (hair fall) भी शुरू हो जाता है. लंबे समय तक खारे पानी से नहाने के कारण बालों की ये सभी समस्याएं सामने आने लगती है. क्या आप भी खारे पानी के कारण स्किन और बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से बालों को झड़ने से काफी हद तक रोका जा सकता है. जानें वो टिप्स…

फिल्टर है बेस्ट ऑप्शन

बालों की बेस्ट केयर के लिए पानी को फिल्टर करना बेस्ट साबित हो सकता है. इस स्टेप के कारण खारे पानी में मौजूद मिनरल कंटेंट को कम करने में मदद मिलती है और ऐसा करने से आपके बालों का झड़ना या तो रुक सकता है या फिर बालों का गिरना कम हो सकता है. बता दें मार्केट में कई तरह के फिल्टर मौजूद हैं, जो आपको बेस्ट रिजल्ट देने में सक्षम माने जाते हैं. आजकल इन्हें इंस्टॉल करना भी काफी आसान है.

बारिश से दूरी

जिन लोगों को खारे पानी से बालों को धोना पड़ता है, ऐसा देखा गया है अक्सर उनके बाल कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें सलाह दी जाती है कि उनका सिर बारिश में बिल्कुल न भीग पाए. बारिश के पानी के कारण बालों में ड्राईनेस भी बढ़ जाती है.

क्लेरिफाइंग शैंपू

जिन लोगों की खारे पानी से नहाना मजबूरी है उनके लिए क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल बेस्ट रहता है. खारा पानी यानी हार्ड वाटर से स्कैल्प में बनी प्रॉब्लम को इस शैंपू से दूर किया जा सकता है. इसे एक तरह का हेयर डिटॉक्स भी कह सकते हैं. हालांकि इन्हें हफ्ते में एक बार ही यूज की सलाह दी जाती है, क्योंकि इनमें ऐसे केमिकल होते हैं, जो ज्यादा इस्तेमाल के कारण बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.

कंडीशनर है जरूरी

खारे पानी के कारण बालों के ड्राई और डल होने के खतरा बरकरार रहता है, इसलिए बालों को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. बालों को हाइड्रेट रखने के लिए आप कंडीशनर की मदद ले सकते हैं. खारे पानी से नहाने के बाद 10 मिनट तक बालों में कंडीशनर लगाएं और फिर धो लें. ऐसा करने से बाल हाइड्रेट तो होंगे साथ ही वे सॉफ्ट भी हो सकेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments