Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeFashionघुटनों और कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये...

घुटनों और कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 3 उपाय

हम में से ज्यादातर लोग त्वचा से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलाव घरेलू प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन चेहरे के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों को नजर अंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से कालापन नजर आता है. खासतौर पर घुटनों, कोहनी और अंडर आर्म्स में कालापन नजर आता है. कई लोग घुटने में कालापन होने की वजह से शॉर्ट ड्रेस पहनने से बचते हैं.

आमतौर पर हमारे घुटनों और कोहनी का रंग शरीर के हिस्सों से अलग होता है. ये समस्या हर स्किन टोन के लोगों के साथ आती है. घुटनों और कोहनी पर डेड स्किन जमने की वजह से कालापन नजर आता है. लेकिन इस समस्या को एक्सफोलिएशन और मॉश्चराइजेशन से कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में.

नींबू

नींबू ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है जिसमें एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है. ये त्वचा में एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. इसके लिए आपको एक नींबू को दो हिस्सों में काटकर कोहनी और घुटनों पर लगाना है और करीब 15 मिनटों के लिए छोड़ दें बाद में साफ पानी से धो लें. आप इसे अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते हैं. त्वचा को एक्सफोलिएट करने के बाद मॉश्चराइज जरूर करें.

हल्दी

हल्दी एक सुपर फूड है जो त्वचा की रंगत को साफ करने में मदद करता है. इसमें करक्यूमिन होता है जो मेलेनिन के उत्पादन को नियंत्रित रखने में मदद करता है. इसके लिए 2 चम्मच बेसन में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही मिलाएं. इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और एफेक्टेड एरिया में लगाएं. इस पेस्ट को लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें. आप इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल हफ्ते में दो दिन कर सकते हैं.

एलोवेरा

एलोवेरा नेचुरल मॉश्चराइजर है जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है. ये डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है और रूखेपन से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल लें और आधा कप दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को घुटने और कोहनी पर लगाएं. इस मिश्रण को करीब 30 मिनट के लिए लगे रखें और बाद में गुनगुने पानी से धो लें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments