Sunday, December 29, 2024
No menu items!
HomeLifestyleHealthचिलचिलाती गर्मी में शिशु को Heat Rashes से बचाएंगे ये घरेलू नुस्खे

चिलचिलाती गर्मी में शिशु को Heat Rashes से बचाएंगे ये घरेलू नुस्खे

गर्मियों में नवजात और बच्चों को भी स्किन संबंधी बहुत सी परेशानियां होती है। तेज धूप के संपर्क में आने से पसीना, घमौरियां व हीट रैशेज होने की समस्या होती है। खासतौर पर बच्चे डिहाइड्रेशन और हीट रैशेज की समस्या से जुझते हैं। यह परेशानी उन्हें गर्दन, बगल आदि के पास होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं, जिसकी मदद से आप अपने बच्चे को इस समस्या से बचा सकते हैं।

ऐसे और समय बच्चे को नहलाएं

. बच्चे को सुबह व शाम नहलाएं।
. नहलाने के लिए ठंडा पानी यूज करें।
. बच्चे के बाहर से खेलकर आने के बाद नहलाना जरूरी। . नवजात शिशु को बार-बार नहलाने की जगह पर ठंडे पानी में कपड़ा या तौलिया भिगोकर रैशेज वाले हिस्‍से की सफाई करें।

ऐसे करें बच्चे की केयर

. बच्चे को प्रिकली हीट बेबी पाउडर लगाएं। यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।

. बच्चे को गोल व वी गले के कॉटन के कपड़े ही पहनाएं। शिशु को कॉलर वाले कपड़े पहनाने से बचें।

हीट रैशेज में अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे

. पहले शिशु को रैशेज वाली जगह पर बर्फ से ठंडी सिकाई करें। उसके बाद इसे सूखाकर पाउडर लगाएं।
. रैशेज वाले हिस्से पर तेल मसाज करें। असल में ज्यादा पसीना आने से ग्रंथियां बंद होने का खतरा रहता है।
. रैशेज वाले हिस्से पर एलोवेरा जेल से मसाज करें।

. प्रभावित हिस्से पर चंदन का पेस्ट लगाएं।
. बच्चे को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए नारियल पानी, जूस, नींबू पानी आदि तरल चीजों का ज्यादा से ज्यादा पिलाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments